दिनोद रोड़ का निर्माण का नारियल फोडक़र पार्षदों ने किया शुभारंभ
भिवानी :
पार्षद शिवकुमार गोठवाल, पार्षद प्रतिनिधि अनिल कुमार एवं रेल अंडरपास महापंचायत श्रीजीतू वाला के सलाहकार प्रजापति रामशरण ठेकेदार ने सोमवार को करीबन अढ़ाई करोड़ की लागत से बनने वाले दिनोद रोड़ के निर्माण का नारियल फोडक़र शुभारंभ किया।
दोनों पार्षदों का कार्यक्रम में शामिल लोगों का महापंचायत ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया और लडडू खिला कर मूंह मीठा करवाया। महापंचायत के तत्वावधान में जुई नहर चौक पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अनेक गणमान्य नागरिक शामिल हुए। रोड़ का निर्माण कार्य शुरू होने पर सांसद चौ. धर्मवीर सिंह, विधायक घनश्याम सर्राफ,नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह, पार्षदों एवं नगरपरिषद अधिकारियों का बधाई दी। यह जानकारी महापंचायत रोहतास वर्मा ने दी।
महापंचायत महासचिव रामसिंह वैद्य एवं रमेश वर्मा ने बताया कि निर्माण कार्य का कांट्रेक्ट अशोक कुमार जांगड़ा को अलाट हुआ है, जिसका शिलान्यास चौ. धर्मवीर, धनश्याम सर्राफ, भवानी प्रताप सिंह, संदीप सिंह तंवर द्वारा 26 मई को किया गया था। यह रोड़ श्याम बाग से जुई नहर तक 23 फुट चौड़ा बनाया जाएगा। इस रोड़ का निर्माण करवाने के लिए महापंचायत गत पांच साल से संघर्ष कर रही थी। इस रोड़ कि जर्जर हालत होने से क्षेत्रवासियों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामशरण ठेकेदार ने अशोक कुमार कांट्रेक्टर से आगाह किया कि कुछ समय बाद बरसात का मौसम आ रहा है। काम को तेजी से करवाया जाए, ताकि लोगों को कम से कम तकलीफ।
इस काम महापंचायत हर संभव सहयोग करने के लिए तैयार है।
कार्यक्रम में अशोक जांगड़ा, ओमपाल चौहान, अशोक कुमार कौशिक, कुलदीप तंवर, जयकरण प्रजापति, महेंद्र यादव, राजबीर गोस्वामी, देवीलाल, चौ. हरनंद, भोपाल सिंह सोनी, डाक्टर नवल, डा. नवल भारद्वाज, महाबीर जांगड़ा, सुखबीर सिंह चौहान, सोनू तंवर, जयबीर राजपूत, चौ.हरनंद सिंह, वेदपाल तंवर, सत्यवान जांगड़ा, कामरेड बीआर मेहरा, जयचंद फौजी, अनिल कुमार, राजेन्द्र चक्की वाला एवं अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
निर्माण समयावधि में पूरा करने की मांग अशोक ठेकेदार ने विश्वास दिलाया कि निर्माण कार्य की समय सीमा 180 दिन कि है। समयावधि में पूरा करने का पूरा पूरा प्रयास किया जाएगा।