{"vars":{"id": "123258:4912"}}

 आपराधिक गिरोह का सदस्य अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार 

 

एक ऑटोमेटिक देशी गन, एक देसी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद।

पुलिस अधीक्षक भिवानी सुमित कुमार के सख्त निर्देशों के तहत जिला पुलिस भिवानी द्वारा संगठित आपराधिक गिरोहों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी ने संगठित आपराधिक गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।

दिनांक 17.01. 2026 को सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी के सहायक उप निरीक्षक सलीन कुमार अपनी टीम के साथ गश्त एवं पड़ताल ड्यूटी के दौरान गांव खरक कला, कलिंगा मोड़ के पास मौजूद थे। इसी दौरान पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति कलिंगा फाटक के पास अवैध हथियार लेकर खड़ा है, जो उन्हें बेचने की फिराक में है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर दबिश दी और एक व्यक्ति को अवैध हथियारों सहित काबू कर लिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान टोनी पुत्र मुकेश, निवासी कलिंगा, जिला भिवानी के रूप में हुई है।

आरोपी की तलाशी लेने पर पुलिस टीम ने उसके कब्जे से:

- एक ऑटोमेटिक देशी गन,
- एक देसी पिस्तौल,
- दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

आरोपी के विरुद्ध थाना सदर भिवानी में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीबद्ध कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है। आरोपी को दिनांक 18.01. 2026 को माननीय न्यायालय में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया था।  आरोपी टोनी के विरुद्ध जिला भिवानी, रोहतक व सोनीपत में अपहरण, लूट, डकैती, स्नैचिंग व शस्त्र अधिनियम सहित गंभीर धाराओं के तहत 09 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिससे उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि स्पष्ट होती है।

आरोपी को आज पुनः माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय द्वारा उसे न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेजने के आदेश दिए गए हैं।

जिला पुलिस भिवानी संगठित अपराध और अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। ऐसे अपराधियों को चिन्हित कर जेल भेजना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।