{"vars":{"id": "123258:4912"}}

वैदिक यज्ञ से डी.ए.वी.शताब्दी पब्लिक स्कूल का नया सत्र प्रारंभ

 

स्थानीय डी.ए.वी.शताब्दी पब्लिक स्कूल का नया सत्र वैदिक रीति के अनुसार हवन व मन्त्रोच्चारण के साथ प्रारंभ किया गया। सभी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर व मोली बाँधकर नये सत्र में स्वागत किया गया । यज्ञ में यजमान के रूप में डी.ए.वी. विद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के साथ प्राचार्या जगदीप कौर ने भाग लिया। प्राचार्या जगदीप कौर ने मन्त्रोच्चारण द्वारा नए सत्र के यज्ञ को बच्चों के लिए अति ज्ञानवर्धक व स्वास्थ्यवर्धक बताया और बच्चों को दैनिक यज्ञ के लाभों के बारे में विस्तार से बताया।

आर्शीवाद देते हुए विद्यालय प्राचार्या जगदीप कौर व सभी अध्यापकगण ने पुष्प वर्षा कर उनको सफलता के पथ पर अग्रसर होने की कामना की गई। नए सत्र के प्रथम दिन कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के विद्यार्थियों ने कोलाज मैकिंग व मनोरंजक खेल गतिविधियों में भाग लेकर तथा कक्षा तीसरी से पाँचवी तक के विद्यार्थियों ने चित्रकारी के द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस नए शिक्षा सत्र में नई कक्षाओं में पहुंचे बच्चे काफी उत्साहित नजर आए। आज सभी बच्चों को सामान्य इंट्रोडक्शन तथा सब्जेक्ट वाइस टाइम टेबल नोट करवाया गया। प्राईमरी स्कूलों में कुछ न्यू एडमिशन बच्चे रोते हुए स्कूल पहुंचे। तो मिडिल स्कूल के अधिकतर विद्यार्थी अपने दोस्तों को देखकर खुश हो गए।

विद्यालय की प्राचार्या जगदीप कौर ने विद्यार्थियों को आरंभ से ही अपने विषयों का एकाग्रचित होकर अध्ययन करना चाहिए और आज का कार्य कल पर नही छोड़ना चाहिए। यह शैक्षणिक सत्र सभी विद्यार्थियों को उनके वांछित लक्ष्य की ओर अग्रसर करे। उन्होंनें अध्यापकों से आह्वान करते हुए कहा कि वे नए सत्र में प्रत्येक बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिए अपने संकल्प को दोहराएं। विद्यार्थियों को संस्कारयुक्त, गुणवतायुक्त शिक्षा देने पर मंथन करते हुए शिक्षकों को पिछले वर्ष से ज्यादा उपलब्धि हासिल करने का आह्वान किया गया।

इस कार्यक्रम में शैक्षणिक सदस्यों में रजनी बजाज, राजेश कुमार मुखी, सुनीता देवी, संगीता वर्मा, राजेश शर्मा, अनीता रानी, राजबाला, पारूल, अनु रानी, सविता, टीनू, नीतू महत्ता, रीना रानी, नीरज, नीरू, रूकमणी, प्रियंका चौधरी, सरिता बंसल, सोनिया गैर शैक्षणिक सदस्यों में शुभम रहेजा, प्रीतम सिंह, वीना रानी, उर्मिला, राज रानी, सोनिया, रजनी, मुकेश, प्रेम, धर्मपाल, संजय आदि प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में शान्ति पाठ किया गया।