{"vars":{"id": "123258:4912"}}

डीसी ने रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत सुनी ग्रामीणों की समस्याएं 

 

भिवानी।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत डीसी साहिल गुप्ता ने मंगलवार को गांव सुई स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में अधिकारियों के साथ दरबार लगाया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।

उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 15 दिन के अंदर अंदर ग्रामीणों द्वारा दी गई समस्याओं पर अपनी कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से न लेने वाले अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं दूसरी ओर रात्रि ठहराव कार्यक्रम में मौजूद प्रवर पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने ग्रामीणों से युवाओं को ड्रग्स आदि अन्य किसी भी प्रकार के नशे से बचाने की अपील की।
रात्रि ठहराव कार्यक्रम में ग्रामीणों ने डीसी गुप्ता के समक्ष पानी निकासी के नालों की सफाई करवाने, गांव में अधूरी पड़ी फिरनी को पूरा करवाने, स्कूल के पास ढाई एकड़ से अधिक भूमि में बने जोहड़ की चार दिवारी बनवाने, जलघर के टैंकों का पुनर्निर्माण करवाने, खेल परिसर को दुरुस्त करवाने और वहां पर हॉल का निर्माण करवाने, सुई से दांग रास्ते पर फिरनी पर स्ट्रीट लाइट लगवाने, मकान मरम्मत के लिए सहायता राशि दिलवाने, आधार कार्ड बनवाने, पहचान पत्र बनवाने, असहाय एवं अनाथ बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान करवाने आदि विभिन्न मांगे रखी।
डीसी ने ग्रामीणों की सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को 15 दिन के अंदर-अंदर अपनी कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

डीसी ने बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बिजली का कनेक्शन देने में किसी प्रकार की देरी न करें। वहीं दूसरी ओर उन्होंने पंचायत और पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव में अधूरी पड़ी फिरनी के कार्य को जल्द पूरा करवाया जाए।

डीसी ने कहा कि ग्रेप-4 लागू होने के चलते निर्माण कार्य रुके हुए हैं। जैसे ही ग्रेप-4 हटता है, उसके साथ ही निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाएगी। इसी प्रकार से डीसी ने क्रीड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र आदि से संबंधित समस्याओं को तुरंत समाधान करें और फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए आवेदनकर्ता के घर जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने में नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
युवाओं को नशे से बचने के लिए एसएसपी ने की ग्रामीणों से अपील
रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान प्रवर पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने ग्रामीणों से आह्वान करते हुए कहा कि युवाओं को ड्रग्स आदि नशे की दलदल से बचाना है।

उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस को दें, सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि जो युवा नशे की गिरफ्त में है, उनका नशा छुड़वाने के लिए उनको अस्पताल तक पहुंचाना भी जरूरी है,  इसके लिए पुलिस प्रशासन ग्रामीणों की हर संभव मदद करेगा।

उन्होंने कहा कि नशे के आदी युवक से नफरत करने की बजाय उसका नशा छुड़वाने का प्रयास करें, जिला व पुलिस प्रशासन इसके लिए भरसक प्रयास कर रहा है।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत ने डीसी साहिल गुप्ता, एसएसपी सुमित कुमार, एसडीएम महेश कुमार और नगराधीश अनिल कुमार का पगड़ी पहनाकर व  फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। गांव के सरपंच रवि कुमार ने डीसी को गांव की समस्याओं से अवगत करवाया।
इस दौरान कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, सौर ऊर्जा, मत्स्य विभाग, समाज कल्याण विभाग और कल्याण विभाग आदि जनता से सीधे जुड़े विभागों द्वारा स्टॉल लगाई और ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गई।
बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम और जूडो और कराटे खेल का किया प्रदर्शन
रात्रि ठहराव कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने अधिकारियों के स्वागत में स्वागत गीत और हरियाणवी संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। वहीं दूसरी ओर युवा खिलाडिय़ों ने कराटे, जूडो तथा योगा का प्रदर्शन किया। डीसी साहिल गुप्ता और एसएसपी सुमित कुमार ने खिलाडिय़ों के साथ परिचय कर उनका हौसला बढाया।
शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित
डीसी साहिल गुप्ता ने रात्रि ठहराव कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। उन्होंने शहीद हवलदार रामेश्वर, शहीद सुबेदार निहाल सिंह और शहीद हवलदार रणसिंह के परिजनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में डीएसपी महेश कुमार, डीडीपीओ सोमबीर कादयान, जिला शिक्षा अधिकारी निर्मल दहिया, जिला खेल अधिकारी विद्यानंद यादव, एलडीएम विभूति पांडे, जिला समाज कल्याण अधिकारी रविंद्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और गांव के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।