दादरी के गांव में रात ठहरे डीसी-एसपी, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
चरखी दादरी जिले के गांव चरखी में डीसी मुनीश शर्मा व एसपी अर्श वर्मा रात रुके। इस दौरान विभागों के आला अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके पर मौजूद संबधित अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देश दिए गए। वहीं इस दौरान ग्रामीणों से सीधा संवाद कर विकास कार्यों के लिए सुझाव मांगे गए।
रात्रि ठहराव के दौरान काफी संख्या में ग्रामीण व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याएं लेकर पहुंचे। किसी ने लिखित में शिकायत देकर समस्या से अवगत करवाया तो किसी ने मौखिक तौर पर ही समस्या बताकर हाथ जोड़कर समाधान की गुहार लगाई।
कार्यक्रम के दौरान डीसी ने लोगों की समस्याएं सुनते हुए नागरिकों से कहा कि सरकार जनसेवा को समर्पित होकर कार्य कर रही है। समाधान शिविर के साथ ही लोगों के घर द्वार उनकी जन सुनवाई करने के उद्देश्य से रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत प्रशासन गांव में पहुंच रहा है। जिला प्रशासन हर समय नागरिकों की समस्याएं सुनने और उनका समाधान करने के लिए तत्पर है।
समाधान शिविर किए जा रहे आयोजित
डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मुख्यालय व उप मंडल स्तर पर प्रत्येक सोमवार व वीरवार को समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें प्राप्त शिकायतों के निवारण की निरंतर मॉनिटरिंग भी की जा रही है।
किसी भी नागरिक की किसी भी विभाग से संबंधित यदि कोई समस्या है, तो वह बिना किसी हिचक के प्रशासन के समक्ष रखे, उनका समयबद्ध ढंग से समाधान किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे गांव के विकास में अपना योगदान दें।
हर पात्र जरूरतमंद तक पहुंचे लाभ
उन्होंने कहा कि जरूरतमंद पात्र लोगों के कल्याण के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार की कई कल्याणकारी योजनाएं हैं, जिनका लाभ जरूरतमंद लोगों को लेना चाहिए। योजना की जानकारी लेने के लिए वे संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क करें।
उन्होंने कहा कि आजकल सभी योजनाएं परिवार पहचान पत्र के साथ में जुड़ी हुई हैं। सरकार द्वारा सभी जरूरी सेवाएं ऑनलाइन की गई हैं, सरकार का उद्देश्य है कि पारदर्शिता के साथ जरूरतमंद और पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले।
डीसी ने कहा कि सरकार आपके द्वार आकर आपकी समस्याओं का निदान करें ताकि लोगों को किसी कार्य के लिए चक्कर न लगाने पड़े। इसी सोच के साथ जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।