डीडीपीओ सोमबीर कादयान ने समाधान शिविर में सुनी नागरिकों की शिकायतें
भिवानी।
सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक सोमवार व वीरवार को प्रातः: 10 से 12 बजे तक उपमंडल व जिला मुख्यालय पर समाधान शिविर आयोजित किए जाते हैं। इसी कड़ी में वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर के डीआरडीए सभागार में समाधान शिविर का आयोजन हुआ। समाधान शिविर में डीडीपीओ सोमबीर कादयान ने नागरिकों की शिकायतें सुनी।
डीडीपीओ कादयान के समक्ष सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन नरेन्द्र ग्रेवाल ने गांव फूलपुरा-बामला माइनर की सफाई करवाने की शिकायत रखी।
इसी प्रकार से सीपर निवासी विनोद व सोनू ने पंचायत द्वारा दिए गए प्लॉटों की रजिस्ट्री करवाने, सिवाड़ा निवासी सज्जन ने गली से अवैध कब्जा हटवाने, प्रताप ने राशन कार्ड बनवाने, चहड कलां की पंचायत ने भूमि की पैमाइश करवाने, विद्या नगर निवासी विजेन्द्र ने झगड़े के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी करवाने, बामला निवासी जोगेंद्र ने शिक्षा विभाग से बकाया वेतन दिलवाने तथा सतबीर, रमेश व योगिता ने पीपीपी दुरुस्त करवाने से संबंधित समस्या डीडीपीओ के समक्ष रखी।
डीडीपीओ ने समाधान शिविर में आई सभी समस्याओं को गौर से सुना व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिविर में आने वाली प्रत्येक शिकायत को प्राथमिकता के साथ निपटाएं। समाधान शिविर में टीएम भरत पाल, डा. राजेश ग्रेवाल, गैर सरकारी सदस्य राम किशन हालवासिया, केके ग्रोवर, अनिल सोलंकी, नरेन्द्र शर्मा, अजीत शेखावत, राम गोपाल सैनी व नरेन्द्र ग्रेवाल के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।