{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Delhi Fire: दिल्ली में मेट्रो स्टेशन के पास बड़ा हादसा, हादसे में 3 लोगों की मौत

 
Delhi Fire: दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली में रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास बड़ा हादसा हुआ है । मंगलवार की शाम करीब 7:25 बजे एक पॉलिथिन बनाने वाली तीन मंजिला फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग सभी इमारतों में फैल गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए। एक और शव अंदर होने की आशंका है। यहां मौजूद अन्य लोगों ने समय रहते भागकर अपनी जान बचाई। तुरंत इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई।

मिली जानकारी के अनुसार, सूचना पर दमकल की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, इस आग से फैक्ट्री में रखे लाखों के सामान जलकर राख हो गए।Delhi Fire

जानकारी के मुताबिक, आग की सूचना मिलते ही एक के बाद एक 14 दमकल की गाड़ियों ने घटनास्थल पर भेजा गया। तीन मंजिला इस फैक्ट्री में पॉलिथिन बनाने का काम होता था। फैक्ट्र्री के अंदर पॉलिथिन अधिक होने की वजह से आग काफी तेजी से फैली।Delhi Fire