{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Delhi News: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, इन बड़े बाजारों को किया जाएगा शिफ्ट

 

Delhi News: दिल्ली वासियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने दिल्ली के बाजारों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक, रेखा गुप्ता ने कहा चांदनी चौक और सदर बाजार जैसे पुराने में बहुत भीड़ रहती है। इन बाजारों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाना चाहिए ताकि खरीददारों को परेशानी न हो।

मिली जानकारी के अनुसार, ये बाजार बेहद संकरी गलियों, भीड़ और अस्त-व्यस्त माहौल के लिए जाने जाते हैं। यहां की गलियां इतनी संकरी हैं कि दो लोग भी एक साथ आराम से नहीं चल सकते, ऊपर से ट्रॉलियां, दोपहिया वाहन और दुकान का सामान जगह को और कम कर देते हैं।

जानकारी के मुताबिक, गर्मियों में धूल और नमी से स्थिति दयनीय हो जाती है, जबकि बारिश में कीचड़ और पानी से अक्सर परेशानी होती है। जाम, पार्किंग की कमी और बुनियादी सुविधाओं की कमी व्यापारियों और ग्राहकों के लिए परेशानी का सबब बनती है।

मिली जानकारी के अनुसार, CM ने कहा कि पिछले दस सालों में दिल्ली पिछड़ गई है, क्योंकि पिछली सरकारों में न तो काम करने की इच्छाशक्ति थी और न ही दूरदर्शिता। उनकी सरकार ने व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनका समाधान करने की कोशिश की।

जानकारी के मुताबिक, गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार व्यापारी कल्याण बोर्ड बनाने जा रही है, ताकि व्यापार से जुड़ी शिकायतों का एक ही मंच पर समाधान हो सके। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सरकार GST से जुड़ी माफी योजना लाने के लिए गंभीरता से काम कर रही है, ताकि छोटे व्यापारियों को राहत मिल सके।

मिली जानकारी के अनुसार, प्रगति मैदान के भारत मंडपम में कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि इन पुराने बाजारों में कारोबार करना बहुत मुश्किल था।

जानकारी के मुताबिक, यहां इतनी भीड़ थी कि सांस लेना भी मुश्किल था। ऐसे में कारोबार के लिए नई, खुली और उपयुक्त जगह विकसित करना जरूरी है। अगर रेखा गुप्ता के अनुसार सब सही चला तो दिल्ली की ट्रैफिक और प्रदूषण की समस्या से भी कुछ हद तक निजात मिल सकती है।