भिवानी में दूसरे दिन भी छाई रही घनी धुंध
भिवानी
सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी धुंध छाई। सुबह की शुरुआत धुंध के साथ हुई। जिसके कारण दृश्यता भी करीब 5 मीटर तक रही। रविवार को इस सीजन की पहली बार धुंध छाई। इसके बाद सोमवार को दूसरे दिन धुंध के साथ शुरुआत हुई।
धुंध के कारण दृश्यता कम होने के चलते वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। धुंध के चलते वाहनों की रफ्तार भी धीमी पड़ी रही। वहीं दृश्यता कम होने के चलते वाहन चालकों को दिक्कत हुई।
इधर, रविवार को भिवानी के अलावा प्रदेशभर में कई जगह सड़क हादसे हुए। वहीं भिवानी से हांसी रोड पर बवानीखेड़ा एरिया में भी 4 गाड़ियां भिड़ गई थी। हालांकि इसमें किसी को गंभीर चोटें नहीं आई।
इधर, मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में भी ठंड का असर देखने को मिल सकता है। वहीं 2 दिन धुंध रहने के बाद अब आगामी तीन दिनों तक धुंध ना छाए रहने की संभावना है।
हांलाकि गिरता तापमान लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर रहा है। सुबह-शाम जहां लोग ठंड से ठिठुरते नजर आते हैं, वहीं दोपहर में लोग धूप का आनंद लेते हैं। इधर, भिवानी का एयर क्वालिटी इनडेक्स (AQI) 217 पहुंचा हुआ है।