{"vars":{"id": "123258:4912"}}

भिवानी में होने वाली रैली का निमंत्रण देने अंबाला पहुंचे डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला

 
अंबाला। डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला शुक्रवार को अंबाला सिटी पहुंचे। वे अंबाला सिटी स्थित ताऊ देवी लाल भवन के सामने स्थित पार्क में पार्टी के कार्यकर्ताओं से रुबरू हुए। डिप्टी सीएम इन दिनों जजपा के 5वें स्थापना दिवस पर होने वाली रैली को लेकर पूरे प्रदेश के दौरे पर हैं। डिप्टी CM दुष्यंत सिंह चौटाला 9 दिसंबर को भिवानी में होने वाली रैली का निमंत्रण देने अंबाला पहुंचे हैं। अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal