77 लाख रूपये ग्रांट आने के बावजूद भी नागरिक अस्पताल में नही लगी लिफ्टें
भिवानी :
जनसंघर्ष समिति भिवानी ने चौ. बंसीलाल नागरिक हस्पताल भिवानी में चार नई लिपटें लगाने, ओपीडी शुरू करने, अल्ट्रासाउंड मशीन पर एक अतिरिक्त डाक्टर लगाने व पंडित नेकीराम शर्मा मैडिकल कालेज में विभिन्न बीमारियों के इलाज हेतु विशिष्ट डाक्टर व नर्सिंग स्टाफ लगाने की मांग को लेकर हस्पताल के सामने प्रदर्शन किया व धरना दिया। धरने की अध्यक्षता व्यापारी नेता देवराज महता व समिति के सचिव सज्जन कुमार सिंगला ने संयुक्त रूप से की।
प्रदर्शन व धरने को संबोधित करते हुए जनसंघर्ष समिति के संयोजक कामरेड ओमप्रकाश, व्यापार मंडल के राज्य उपप्रधान देवराज महता व युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल सिंह प्रधान सामाजिक कार्यकर्ता सुरेद्र परमार ने कहा कि पिछले 6 महीने से नागरिक हस्पताल की चारों लिफ्टें जर्जर व खराब पड़ी है। चौ. बंसीलाल नागरिक हस्पताल की ओपीडी बंद कर रखी है, हस्पताल के डाक्टरों को मैडीकल कालेज में बैठा रखा है, जबकि मैडिकल कालेज शुरू कर दिया और विशिष्ट डाक्टर व नर्सिंग स्टाफ भर्ती नहीं किया जा रहा है।
अल्ट्रासाउंड का केवल एक डाक्टर है, जब वह आपातकात होने पर छुट्टी चला जाता है तो मरीज मजबूर होकर प्राईवेट हस्पतालों में चले जाते है उन्हें 800-1000 रुपये अतिरिक्त देने पड़ते है। हस्पताल में रोजाना 1500 मरीज प्रतिदिन आते है, जबकि भिवानी में मैडिकल कालेज होने के बावजूद अभी भी विशिष्ट डाक्टरों के अभाव में गंभीर मरीजों को रोहतक पीजीआई में भेजा जाता है। यह एक गंभीर मामला है।
उन्होंने कहा कि जनसंघर्ष समिति भिवानी पहले भी इन मांगों को लेकर कई बार प्रदर्शन कर चुकी है और ज्ञापन भी दे चुकी है, परंतु राज्य सरकार व हस्पताल प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहे है। उन्होंने कहा कि चारों लिफ्ट खराब होने के बाद राज्य सरकार से नई लिफ्टें लगाने वास्ते 77 लाख रुपये भी आ चुके है। मरीजों व उनके तामीरदारों को भारी परेशानी हो रही है। यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे हस्पताल में ही नियमित धरना देने पर मजबूर होंगे।
इस अवसर पर कामरेड रवि खन्ना , नरेश शर्मा, दवा विक्रेता संघ के प्रधान सुशील सरदाना, सरदार बलदेव सिंह, एडवोकेट जोगेंंद्र सरोहा, राजेश महता, राजकुमार, अजय महता, बलवान पूर्व एमसी, संजय कुमार, राजेद्र शर्मा, अजय कुमार, ओमप्रकाश दलाल, राजा राम, अमीर सिंह शामिल रहे।