{"vars":{"id": "123258:4912"}}

हरियाणा के गवर्नर से मिले दिग्विजय चौटाला 

 

हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) में छात्र और प्रशासन का विवाद अब राजभवन तक पहुंच गया है। जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के युवा अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की और उन्हें छात्रों पर चलाई गई लाठियों की घटना की जानकारी दी।

दिग्विजय ने राज्यपाल से मांग की कि एचएयू के वाइस चांसलर को पद से हटाकर दोषियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए, क्योंकि केवल एफआईआर दर्ज करना ही काफी नहीं है।

जेजेपी नेता ने बताया कि उन्होंने छात्र प्रतिनिधियों संग राज्यपाल से मुलाकात की थी और उन्हें विश्वास है कि राज्यपाल इस मामले की जांच करवाकर कार्रवाई करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों ने परीक्षाओं का बहिष्कार किया हुआ है, इसलिए उनके साथ न्याय किया जाना चाहिए। 

10 जून को VC आवास के बाहर स्टूडेंट्स पर लाठीचार्ज

हरियाणा के हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में मंगलवार 10 जून देर रात को वाइस चांसलर (VC) आवास के बाहर सिक्योरिटी गार्ड्स ने स्टूडेंट्स पर लाठीचार्ज कर दिया था। इसमें 20 से ज्यादा स्टूडेंट घायल हो गए थे। 6 स्टूडेंट्स को गंभीर चोटें आई थीं, जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

स्कॉलरशिप पॉलिसी का स्टूडेंट्स कर रहे विरोध

मंगलवार सुबह स्टूडेंट दोपहर को स्कॉलरशिप पॉलिसी के विरोध में VC से मिलने पहुंचे थे। यहां उनका सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ विवाद हो गया। स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया कि उनके साथ मारपीट की गई। रात को वे इसके विरोध में VC आवास के बाहर पहुंचे तो सिक्योरिटी गार्ड्स ने उन्हें दोबारा खदेड़ दिया और लाठीचार्ज किया।

 स्टूडेंट्स की शिकायत पर हो चुकी FIR

इसके बाद स्टूडेंट्स की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी इंचार्ज सुखबीर सिंह, प्रोफेसर राधेश्याम, रजिस्ट्रार पवन कुमार, सुमन, नरेंद्र, जगमेश पूनिया, अनूप और बिजेंद्र के खिलाफ धारा 110, 190, 191(2), 191(3) और 351(3) के तहत केस दर्ज कर लिया था।

असिस्टेंट प्रोफेसर राधेश्याम गिरफ्तार

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में छात्रों के आंदोलन के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज के आरोपी प्रोफेसर राधेश्याम को गिरफ्तार किया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रोफेसर सहित चार सुरक्षा गार्डों को निलंबित कर दिया है। छात्रों ने प्रोफेसर पर लाठीचार्ज का आरोप लगाया था। नेताओं ने छात्रों के धरने का समर्थन किया था।

स्टूडेंट्स से वार्ता के लिए कमेटी बनी

कुलपति प्रोफेसर बीआर कम्बोज ने मामले में छात्रों से बातचीत के लिए 3 सदस्यीय कमेटी बनाई है। इस कमेटी के चेयरमैन डायरेक्टर ऑफ रिसर्च डॉ. राजबीर गर्ग और डीन पोस्ट ग्रेजुएट स्टडीज व डीन एग्रीकल्चर डॉ. एसके पहुजा शामिल हैं। कमेटी ने कार्य शुरू कर दिया है। कमेटी के चेयरमैन ने बताया की छात्रों से बातचीत जारी है कुछ मुद्दों पर सहमति बनी है। उम्मीद है जल्दी ही सब कुछ नॉर्मल हो जाएगा।

स्टूडेंट्स ने एग्जाम का बहिष्कार किया

अपनी मांगों को लेकर स्टूडेंट्स का धरना अभी भी जारी है। सोमवार को यूनिवर्सिटी में हुए एग्जाम का भी विरोध स्वरुप स्टूडेंट्स ने बहिष्कार कर दिया। 350 स्टूडेंट्स में से करीब 50 स्टूडेंट्स ने ही एग्जाम में भाग लिया। इनमे 9 विदेशी स्टूडेंट्स भी शामिल हैं। स्टूडेंट्स कह चुके हैं कि जब तक यूनिवर्सिटी प्रशासन उनकी मांगों को नहीं मानता तब तक वह सभी एग्जाम का बहिष्कार करेंगे।

स्टूडेंट्स अब मांग कर रहे हैं कि VC से इस मामले में इस्तीफा लिया जाए और जिनके खिलाफ नामजद एफआईआर हुई है उनकी गिरफ्तारी की जाए।