भिवानी में बिजली का तार हटाने को लेकर झगड़ा
भिवानी के गांव दुर्जनपुर में एक निजी स्कूल के संचालक पर मारपीट का मामला सामने आया है। झगड़ा स्कूल के खेल मैदान से बिजली का तार हटाने को लेकर हुआ। जिसके बाद आरोपी पक्ष के 8 लोगों ने लाठी-डंडों व लात-घूसों से हमला कर दिया। जिसमें स्कूल संचालक घायल हो गया और उसने इस घटना की सूचना पुलिस को दी।
दुर्जनपुर निवासी सोनू उर्फ अंगपाल ने बवानीखेड़ा पुलिस को शिकायत दी। उसने बताया कि उसने गांव में स्कूल बना रखा है और वह स्कूल का संचालक है। उसी गांव का एक व्यक्ति उसके स्कूल के खेल मैदान से बिजली का तार हटा ले गया है।
उसे बार-बार खेल मैदान के बीच से बिजली का तार हटाने के लिए कहा गया, लेकिन उसने नहीं हटाया। जिससे बच्चों को करंट लगने का खतरा बना हुआ है। 17 मई को बिजली का तार वहां से हटा दिया गया। जिसके बाद आरोपी की पत्नी ने झगड़ा कर लिया।
परिवार वालों ने लाठी-डंडों से पीटा इसी रंजिश के कारण 18 मई की रात करीब साढ़े 10 बजे वह अपनी गाड़ी से उतरकर घर के अंदर गया ही था कि पीछे से आरोपी के परिवार वालों ने पकड़ लिया और डंडे से हमला किया। इसके बाद आरोपी के परिवार वाले भी वहां लाठी-डंडे लेकर आ गए।
जिन्होंने लाठी-डंडे व लात-घुसों से पिटाई की। पीड़ित ने बचने के लिए शोर मचाया तो उसकी पत्नी प्रमिला आ गई और उसने बीच-बचाव किया। उसकी मां व पिता भी आ गए और उन्होंने भी छुड़वाया। जाते समय आरोपी जान से मारने की धमकी देकर गए। वहीं घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। a