{"vars":{"id": "123258:4912"}}

भिवानी में 40 लाख का हाइवा डंपर चोरी 

 

भिवानी के तिगड़ाना मोड़ स्थित पेट्रोल पंप से करीब 40 लाख रुपए कीमत का हाइवा डंपर चोरी होने का मामला सामने आया है। यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें आरोपी हाइवा डंपर चोरी कर ले जाते नजर आ रहे हैं। इधर, मामले की शिकायत पुलिस को दी गई।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भिवानी के मनान पाना निवासी दिनेश कुमार ने सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उसने बताया कि उसकी फर्म हिसार कंस्ट्रक्शन कंपनी में पार्टनर है।

उसकी फर्म के नाम से एक हाइवा डंपर है, जिसका मॉडल 2024 है। जिसे लोन पर लिया हुआ था और सभी किश्तें जमा हो चुकी हैं। उसने तिगड़ाना में सड़क का काम ले रखा है। हाइवा डंपर का ड्राइवर तोशाम क्षेत्र के गांव बादल कलां निवासी ईश्वर है।

उसने बताया कि 15 मई को चालक के माध्यम से सूचना मिली कि उसने डंपर तिगड़ाना मोड स्थित पेट्रोल पंप पर खड़ा किया था। उस डंपर को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। यह वारदात वहां सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार एक कार व एक मोटरसाइकिल में रात को करीब सवा 12 बजे आरोपी आए हैं।

जिन्होंने हाईवा डंपर का लॉक तोड़ा और उसे चलाकर ले गए। शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने डंपर में तीन जीपीएस लगाए हुए थे। आरोपियों ने पेट्रोल पंप से करीब 2 किलोमीटर दूर चलते ही तीनों जीपीएस सिस्टम भी तोड़कर फेंक दिए। इसकी शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर दिया।