दादरी में क्रिप्टो करेंसी को लेकर ईडी की रेड
Feb 23, 2025, 14:05 IST
चरखी दादरी।
चरखी दादरी जिले में रविवार को ईडी की टीम पहुंची है। टीम द्वारा जिले के गांव जीतपुरा में खेतों में बने एक मकान पर छापा मारा गया है। जिस व्यक्ति के मकान पर छापा मारा गया है, वह मकान गुरुग्राम में शेयर मार्केट ब्रोकर का काम करने वाले प्रदीप का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह चंडीगढ़ से ईडी की टीम असिस्टेंट डायरेक्टर अभय सिंह की अगुआई में दो गाड़ियों में सवार होकर जीतपुरा गांव पहुंची। जहां टीम क्रिप्टो करेंसी को लेकर जांच कर रही है।
इस दौरान टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद है। अभी तक टीम द्वारा कुछ भी नहीं बताया गया है। सूचना मिली है कि प्रदीप वहां मौजूद नहीं है और परिजनों से बात की जा रही है।