बुजुर्ग महिला का नग्न अवस्था में मिला शव, रेप की आशंका
सोनीपत जिले के एक गांव में रविवार शाम पशुओं के लिए चारा लेने गई बुजुर्ग महिला की संदिग्ध हालात में हत्या का मामला सामने आया है। महिला का शव गांव के ही खेतों में नग्न अवस्था में मिला, जिसके कपड़े फटे हुए थे। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
परिजनों ने महिला के साथ गलत काम कर हत्या किए जाने की आशंका जताई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। हत्या के असली कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
जानकारी के अनुसार, सोनीपत के गांव गढ़ी बाला के करीब 60 वर्षीय बिमला रविवार शाम करीब तीन से चार बजे के बीच पशुओं के लिए बरसीन चारा लेने घर से निकली थी। इसके बाद वह देर रात तक घर वापस नहीं लौटी। महिला के घर न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने आसपास के इलाकों व खेतों में उसकी तलाश शुरू की।
परिजनों और गांव के लोगों ने देर रात तक महिला को खेतों और आसपास के क्षेत्रों में खोजा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। पूरी रात महिला का कुछ पता नहीं चलने से परिजनों की चिंता और बढ़ गई। सोमवार सुबह गांव के लोगों को गांव के ही खेतों में एक नग्न अवस्था में महिला का शव पड़े होने की सूचना मिली।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव की पहचान की और इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे, तो शव की पहचान बिमला के रूप में हुई।