{"vars":{"id": "123258:4912"}}

गो तस्करों-पुलिस में मुठभेड़, 3 को लगी गोलियां 

 

नूंह में मंगलवार तड़के पुलिस और गोवंश तस्करी के अदवाणी गैंग के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, लेकिन पुलिस ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। पुलिस ने उन्हें आगे-पीछे से घेर लिया। करीब डेढ़ किलोमीटर तक तस्करों और पुलिस के बीच गोलियां चलती रहींं।

इस दौरान तस्करों ने पुलिस पर कांच की बोतलें और पत्थर भी फेंके। यहां तक की गाड़ी से गोवंश भी फेंक दिए, लेकिन इस बीच 3 तस्करों को गोलियां लग गईं। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीनों को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

वहीं, गैंग लीडर सहित तीन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। इस मुठभेड़ में पुलिस की गाड़ी भी टूट गई। पुलिस ने गौ तस्करों की गाड़ी से पांच गोवंश बरामद किए हैं, जिन्हें सुरक्षित गोशाला भिजवा दिया गया है। 

सीआईए पुलिस को मंगलवार सुबह करीब 4:30 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ गो तस्कर टाटा 407 गाड़ी में गोवंश को भरकर तावड़ू की ओर ले जा रहे हैं। पुलिस ने तुरंत गुरनावट गांव के पास नाकाबंदी कर दी। कुछ ही देर में जब संदिग्ध वाहन आता दिखाई दिया तो पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन रुकने की बजाय आरोपियों ने अचानक गोलियां बरसानी शुरू कर दी।

पुलिस ने बड़ी मशक्कत से अपनी जान बचाई और जवाबी फायरिंग की। तस्कर गाड़ी से भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उनका पीछा किया। इस दौरान तीन तस्करों के पैरों में गोली लगी और वे मौके पर ही धर लिए गए। पकड़े गए तीनों आरोपियों की पहचान वारिश निवासी खरखड़ी, रफीक निवासी खोड बसई, रमजान निवासी भूतलाका के रूप में हुई है। 

तीन आरोपी गोली चलाते हुए भागे, पहचान हुई CIA प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि गाड़ी में सवार तीन आरोपी पुलिस पर फायरिंग करते हुए मौके से भाग गए, जिनकी पहचान भी कर ली गई है। इनमें अदवाणी, अरमान और शब्बीर निवासी खरखड़ी के रूप में हुई है। अदवाणी गैंग लीडर है, जो पहले भी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। उस पर कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब फरार आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

एक बंदूक, एक कट्टा, 11 कारतूस और 6 खोल बरामद उन्होंने बताया कि तीनों घायल आरोपी गाड़ी के पास ही गिर गए थे। मौके से पुलिस ने एक देसी बंदूक, एक देसी कट्टा, 11 जिंदा कारतूस और छह खाली खोल बरामद किए हैं। आरोपियों की तरफ से करीब 12 राउंड फायर किए गए। वहीं पुलिस ने 8 राउंड फायर किए।

ये गोवंश को हरियाणा से राजस्थान ले जा रहे थे। पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की प्रक्रिया में जुटी हुई है।

नूंह में पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं नूंह जिले में गो तस्करी को लेकर पहले भी कई बार पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़ हो चुकी हैं। इस इलाके में सक्रिय गिरोह रात के अंधेरे में गोवंश को अवैध रूप से ले जाते हैं। CIA प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि गोवंश तस्करों की लगातार गिरफ्तारी की जा रही है। सूचना तंत्र को मजबूत किया जा रहा है। गोवंश तस्करी के इस नेटवर्क को जड़ से खत्म करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।