{"vars":{"id": "123258:4912"}}

जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईन ने किया शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा

 

भिवानी :

पिछले कई वर्षो से लगातार भिवानी शहर में पेयजल की समस्या बढ़ती जा रही है तथा पेयजल की यह समस्या बढ़ती गर्मी के साथ दिनोदिन बढ़ती जाती है, जिसके चलते नागरिक खासे परेशान रहते है तथा परेशान होकर वे रोड़ जाम कर संबंधित विभाग व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताने पर मजबूर होते, लेकिन फिर भी उनकी पेयजल की समस्या ज्यो की त्यो रहती है।

ऐसे में शहर में बढ़ती पेयजल की समस्या से नागरिकों को निजात दिलाने के लिए भाजपा मजदूर प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक भगवानदास कालिया के नेतृत्व में अनेक लोगों ने बीते दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को दिल्ली में पहुंचकर अवगत कराया तथा जल्द से जल्द समाधान की मांग की। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने तुरंत प्रभाव से भिवानी जिला प्रशासन को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के निर्देश दिए।

जिसके बाद मंगलवार को जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईन सूर्यकांत स्थानीय दादरी गेट, ढ़ाणा रोड़, कोंट रोड़ सहित अन्य क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई की समस्या से त्रस्त लोगों की समस्या जानने पहुंचे तथा उन्हे जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान एक्सईन से विभाग के कर्मचारियों को मौके पर बुलाया तथा शहर में बनी पेयजल की किल्लत के बारे में पूरी जानकारी ली तथा कहा कि कर्मचारियों द्वारा पानी छोड़े जाने के बाद भी पानी क्यो नहीं पहुंच रहा तथा इस बारे में एक्सईन ने पूरी जानकारी देने की बात भी कही।

इस मौके पर भाजपा मजदूर प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक भगवानदास कालिया ने कहा कि शहर के दादरी गेट, ढ़ाणा रोड, कोंट रोड़ सहित विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल की किल्लत बनी हुई है, लेकिन अधिकारियों द्वारा इसका स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा। जिसके चलते नागरिक परेशानियों से जूझ रहे है। उन्होंने कहा कि सीएम के निर्देश देने के बाद आज एक्सईन यहां पहुंचे तथा फिर से समाधान का आश्वासन दिया है। कालिया ने कहा कि यदि पेयजल समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो फिर से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया जाएगा।

इस मौके पर कृष्ण नागर, महाबीर शर्मा, सुरेंद्र इंदौरा, अनिल पेंटर, अनिल डाबला, मोहन, सत्यवान, पवन, प्यारेलाल कायत, बिसंबर कायत, ईश्वर इंदौरा, सोकी डाबला, राज इंदौरा, कमलेश डाबला, शारदा, कमलेश चावला, बिरमा, कविता, सोना, रिंकी, कविता, शारदा, रजनी, माया, नूना, मुस्कान सहित अन्य क्षेत्रवासी मौजूद रहे।