भिवानी में पूर्व मंत्री दलाल का कांग्रेस पर निशाना
हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा नेता जेपी दलाल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सैनी की नीतियों की जमकर सराहना की। भिवानी स्थित अपने आवास पर आम जनता से मुलाकात के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए और देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था का जिक्र किया।
दलाल ने कहा, "कांग्रेस के 50 साल के शासनकाल की तुलना में मोदी सरकार के 11 वर्षों में देश ने कहीं अधिक प्रगति की है। वैश्विक आर्थिक मंदी के बावजूद भारत की जीडीपी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रही है और विकास दर लगातार बढ़ रही है।"
जेपी दलाल ने एक तरफ जीडीपी बढ़ने और विपक्ष द्वारा विकास ना होने के सवालों पर कहा कि कांग्रेस के 50 साल के शासन से मोदी के 11 साल में देश ने कहीं ज्यादा तरक्की की है। 50 साल की तुलना में GDP ने अब रिकॉर्ड तोड़े हैं। पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी के बावजूद हमारा देश तेजी से आगे बढ़ रहा है।
वहीं कांग्रेस द्वारा ऑपरेशन सिंदूर अभी ना रोकने के सवालों पर कहा कि कांग्रेस के समय पाक आतंकियों का भारत में आतंक था। अब मोदी ने कहा है कि कोई नापाक हरक की तो घर में घुस कर मारेंगे।
जेपी दलाल ने सीएम नायब सैनी के उस बयान का समर्थन किया। जिसमें सीएम ने कहा था कि विपक्ष सरकार के साथ आए। जेपी दलाल ने कहा कि कोई कमी है तो विपक्ष उजागर करे, वरना अच्छे काम में साथ देने में क्या बुराई है। वहीं आर्थिक आधार पर दिए नंबरों से सरकारी नौकरियों पर लटकी तलवार पर कहा कि भाजपा ने बिना पर्ची व खर्ची के नौकरी दी। अब भी सरकार कानूनी पहलुओं की जांच करेगी।