चरमराई सफाई व्यवस्थाओं को लेकर लगातार हमलावर पूर्व पार्षद ईश्वर मान
भिवानी
भिवानी जिला के गांव लोहारी जाटू में विवाद के चलते वर्षों से जांगिड़ धर्मशाला के आगे लगे पड़े बड़े कूड़े के ढेर को दुरुस्त करवाने के लिए पूर्व पार्षद ईश्वर मान ने समाधान शिविर में प्रखरता से आवाज उठाई थी,जिसके चलते प्रशासन आज हरकत में आया तथा पूर्व पार्षद ईश्वर मान भी पहुंचे।इस दौरान उन्होंने स्थिति का जायजा लिया व असंतुष्ट दिखाई दिए।उनका कहना था कि जब तक पूर्ण रूप से सफाई नहीं होगी तब तक लड़ूंगा।
इस दौरान उन्होंने बताया कि 9 जनवरी को रोड़ से गुजर रहे थे तो देखा कि यहां चौपाल के सामने बड़े बड़े गन्दगी व कूड़े के ढेर लगे पड़े हैं यहां आस पास पता किया तो विवाद के चलते यहां ढ़ेर लगा पड़ा था ,जोकि नागवार गुजरा तो समाधान शिविर में आवाज उठाई ,शिकायत अनुसार मकर संक्रांति तक कूड़ा साफ नहीं किया तो कुर्ते उतार कर कूड़े के ढेर पर बैठूंगा।लेकिन अभी जेसीबी आई थी ,थोड़ा सा साफ किया है।उन्होंने कहा यदि अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ूंगा ,फिलहाल सन्तुष्ट नहीं हूं लीपा पोती ही नज़र आ रही है। यहां सफाई व चाहरदीवारी नहीं की तो ,ऊपर तक आवाज उठाऊ गा तथा कल समाधान शिविर में फिर पहुंच कर समस्या रखी जाएगी।