लव मैरिज के 6 माह बाद लड़की ने फांसी लगाई
रेवाड़ी के राजीव नगर मोहल्ले में लव मैरिज के 6 माह बाद विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया।
पुलिस ने किसी प्रकार समझाकर उन्हें शांत किया। मृतका की पहचान मेघा के नाम से हुई है।
जिस समय मेघा ने अपने घर में पंखे पर फांसी का फंदा लगाया, उस समय उसका पति किसी काम के लिए चंडीगढ़ गया हुआ था। बताया जा रहा है कि शादी के समय मेघा की उम्र करीब 16 साल थी। हालांकि नाबालिग की शादी के सवाल पर पुलिस ने चुप्पी साध ली।
शनिवार सुबह जब मेघा घर से बाहर नहीं आई तो पड़ोसियों ने उसके घर का दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो उसका शव पंखे पर लटकता मिला। जिसे नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाया।
इस पूरे मामले की जानकारी और मेघा की उम्र पता करने के लिए जब SHO मॉडल टाउन के फोन नंबर 7056666122 पर कॉल की गई, तो उन्होंने बताया कि वह आज छुट्टी पर हैं और घर पर आराम कर रहे हैं।
इसके बाद लैंडलाइन पर संपर्क कर IO का नंबर लिया गया। एसआई ईश्वर सिंह के मोबाइल नंबर 9718485850 पर कॉल की गई, लेकिन उनसे कोई जवाब नहीं मिला। वहीं, डीएसपी हेडक्वार्टर रविंदर के नंबर 9306952002 पर संपर्क किया गया, तो उन्होंने कॉल आगे फॉरवर्ड कर दी।