{"vars":{"id": "123258:4912"}}

कष्ट निवारण समिति की बैठक 29 मई को

 

भिवानी,

जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक 29 मई को 11 बजे स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा करेंगे। बैठक में 15 परिवाद रखे जाएंगे, जिनका मंत्री ढ़ांडा मौके पर ही सुनवाई करके निपटारा करेंगे।
नगराधीश अनिल कुमार ने ये जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित 15 परिवादों रखे गए हैं, इनमें तीन परिवाद पिछली बैठक से संबंधित व 12 नए परिवाद हैं। उन्होंने बताया कि बैठक में रखे जाने वाले परिवादों में दलबीर सिंह फोगाट का परिवाद पुलिस विभाग व अधीक्षक मुख्य डाकघर भिवानी से संबंधित है। इसी प्रकार से गांव तिगड़ाना वासियों का परिवाद कार्यकारी अभियंता हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण भिवानी से संबंधित व सुभाष पुत्र कुन्दन लाल का परिवाद पुलिस अधीक्षक भिवानी से संबंधित है।
उन्होंने बताया कि समिति के समक्ष गांव ढ़ाणी माहू निवासी  जगदीश का परिवाद अधीक्षक अभियंता, सिंचाई विभाग( युमना जल सेवाएं मंडल) से संबंधित, गांव बसीरवास निवासी राजबीर का परिवाद बीडीपीओ लोहारू से संबंधित, हालुवास निवासी मुरारी लाल का परिवाद कार्यकारी अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग भिवानी से संबंधित, गांव झुपा खुर्द निवासी सुनीता का परिवाद जिला समाज कल्याण अधिकारी से संबंधित, ढाब ढाणी निवासी सतबीर का परिवाद पुलिस विभाग से संबंधित, दी  भिवानी रेजिडेन्ट वैलफेयर एसोसिएशन भिवानी के प्रधान रामकिशन शर्मा का परिवाद कार्यकारी अधिकारी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण भिवानी से संबंधित है।
उन्होंने बताया कि सोशल एक्टिविस्ट बहल से राजेश अग्रवाल का परिवाद जिला शिक्षा अधिकारी भिवानी से संबंधित, गांव रतेरा निवासी राज कुमार का परिवाद बीडीपीओ व तहसीलदार बवानी खेडा से संबंधित, जुई खुर्द निवासी रजनीश का परिवाद एसडीएम लोहारू व उप-पुलिस अधीक्षक लोहारू से संबंधित, चहड़ कलां निवासी अमरचंद का परिवाद बीडीपीओ बहल से संबंधित, भारत नगर  निवासी पूजा गौड का परिवाद जिला अग्रणी प्रबंधक-पंजाब नेशनल बैंक भिवानी व सेंट्रल बैंक ऑफ इडिया घंटाघर शाखा भिवानी के प्रबंधक से संबंधित व गांव कितलाना निवासियों का परिवाद चकबंदी अधिकारी भिवानी से संबंधित है, जो कि जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि मंत्री श्री ढ़ांडा दोनों पक्षों की सुनवाई के साथ मौके पर ही परिवादों का निपटारा करेंगे तथा जिलाधिकारियों को जरूरी निर्देश भी देंगे।