{"vars":{"id": "123258:4912"}}

सिरसा में CM मनोहर का जनसंवाद,3 दिन लोगों की समस्याएं सुनेंगे

 

हिसार।

CM मनोहर लाल 13 से 15 मई तक सिरसा जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों में जनसंवाद करेंगे। इस दौरान 2 दिन उनका रात्रि ठहराव का कार्यक्रम रहेगा। एक रात रात डेरा सच्चा सौदा जगमालवाली में रुकेंगे और डेरे का भ्रमण करके गद्दीनशीन संत से मिलेंगे। इस डेरे की स्थापना मैनेजर साहिब ने की थी। दूसरी ओर सीएम मनोहर लाल के आगमन को लेकर सरपंच एसोसिएशन के साथ साथ सिरसा के चार गांवों के लोगों ने रजिस्ट्री न होने के कारण विरोध की घोषणा कर दी है।

शाहपुर बेगू के संजीव कुमार ने बताया कि 16 महीनों से उनके गांव की रजिस्ट्री बंद है। न कोई केसीसी बनती है, न जमीन की लिमिट बन रही है। किसी ने जमीन बेचनी है, वह नहीं बेच सकता। जमीन किसी के नाम नहीं हो रही।

कोई भी अफसर काम करके राजी नहीं है। जमाबंदी करने की कोई समय सीमा होगी, लेकिन 16 महीनों से रजिस्ट्री नहीं हो रही। हमारे साथ नेजिया, अली मोहम्मद और अरनियांवाली गांव के लोग भी साथ है। हमें नहीं पता कि हमारी रजिस्ट्री क्यों बंद कर दी गई हैं। CM मनोहर लाल पहली बार कालांवाली, डबवाली और रानियां में जनसंवाद करेंगे। इसकी शुरुआत कालांवाली विधानसभा के गांव खैरेकां से होगी। कार्यक्रम को लेकर पहले कोई शिकायत दर्ज नहीं करवानी पड़ेगी। सीएम पंचायतों से या आम लोगों से मौके पर शिकायत सुनेंगे और वहीं पर ही निपटारा करेंगे।

पहले दिन वे कालांवाली, खैरेकां और बडागुढां के गांवों में शिकायतें सुनेंगे। इस दौरान वे कालांवाली के जगमालवाली के डेरा सच्चा सौदा में रात्रि ठहराव करेंगे। इस दौरान वे डेरे के संतों से मिलेंगे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal