{"vars":{"id": "123258:4912"}}

हरियाणा पुलिस की सोशल मीडिया पर 'सर्जिकल स्ट्राइक 

 

हरियाणा में डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ का प्रयास करने और भ्रामक जानकारी फैलाने वाले अब हरियाणा पुलिस के निशाने पर हैं। पुलिस ने अब तक 1,018 संदिग्ध लिंक और प्रोफाइल की पहचान कर उन्हें रिपोर्ट किया है।

साथ ही 583 आपत्तिजनक प्रोफाइल और कंटेंट को ब्लॉक या डिलीट कर दिया है। शेष पर काम चल रहा है और इनको भी जल्दी ही टेक-डाउन किया जाएगा।

जानकारी अनुसार, पुलिस ने एक व्यापक डिजिटल स्वच्छता अभियान शुरू किया है। इसके तहत आपत्तिजनक सामग्री पर सर्जिकल स्ट्राइक की जा रही है। पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के साथ मिलकर काम कर रही है।

इसका उद्देश्य सोशल मीडिया पर परोसी जा रही राष्ट्र-विरोधी, धर्म-विरोधी और समाज में तनाव पैदा करने वाली सामग्री पर अंकुश लगाना है।

इस दौरान साइबर टीम रोजाना उन पोस्टों, वीडियो, लिंक और प्रोफाइलों की पहचान कर रही है जिनमें गलत जानकारी, उकसाने वाली भाषा या सार्वजनिक शांति भंग करने वाला कंटेंट शामिल है।

जैसे ही ऐसी किसी सामग्री का संज्ञान लिया जाता है, आईटी एक्ट की धारा 79(3)(b) के तहत संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को नोटिस जारी कर उसे तुरंत हटाने की मांग की जाती है। इस पूरी प्रक्रिया में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जा रही है।