{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Health Insurance: अब हर उम्र के लोग ले सकते है Insurance का लाभ, स्वास्थ्य बीमा नियमों में हुआ बड़ा बदलाव

 

Health Insurance: बुजुर्ग माता-पिता का इंश्योरेंस कराने वालों के लिए बेहद अच्छी खबर सामने आई है। भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी नियमों में बदलाव करते हुए लोगों को बड़ी राहत दी है। IRDAI ने नियमों में बदलाव करते हुए अब स्वास्थ्य बीमा के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष की शर्त को हटा दिया है। 

नए नियमों के मुताबिक किसी भी उम्र का कोई भी व्यक्ति नई बीमा पॉलिसी खरीदने के लिए पात्र है। IRDAI की ओर से नियमों में किए इस बदलाव से स्वास्थ्य बीमा की पहुंच सभी लोगों तक हो सकेगी। हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदने पर अधिकतम उम्र के प्रतिबंध को खत्म करके IRDAI का लक्ष्य एक अधिक समावेशी और सुलभ हेल्थकेयर इकोसिस्टम को बढ़ावा देना है, जो अचानक से होने वाले मेडिकल खर्चों से हमें बचाता है। 

बता दें कि पहले, व्यक्तियों को केवल 65 वर्ष की आयु तक नई बीमा पॉलिसी खरीदने की अनुमति थी। हालांकि, 01 अप्रैल, 2024 से लागू हुए हालिया परिवर्तनों के बाद, कोई भी, उम्र की परवाह किए बिना, नया स्वास्थ्य बीमा खरीद सकता है। IRDAI द्वारा जारी एक अधिसूचना में  कहा गया कि, "बीमा करने वाली कंपनियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे ऑल एज ग्रुप को पूरा करने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट पेश करें। 

बीमाकर्ता विशेष रूप से सीनियर सिटीजन, छात्रों, बच्चों, मातृत्व और कंपीटेंट अथॉरिटी द्वारा स्पेसिफाइड किसी भी अन्य ग्रुप के लिए प्रोडक्ट डिजाइन कर सकते हैं।" इसके अलावा, बीमाकर्ताओं को पहले से किसी भी प्रकार की मेडिकल कंडीशन वाले व्यक्तियों को हेल्थ पॉलिसी उपलब्ध करवाने का आदेश दिया गया है।