हिसार में पत्नी की हत्या कर पति ने सुसाइड किया
Dec 29, 2025, 11:52 IST
हांसी में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। यहां एक युवक ने अपनी पत्नी की तेजधार हथियार से वार कर हत्या कर दी। इसके बाद खुद ने भी फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली।
आज सुबह जब इनके घर में कोई हलचल नहीं हुई, तो पड़ोसियों को शक हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने भी घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मृत युवक की पहचान हांसी के भाटला गांव के रहने वाले राकेश के रूप में हुई है। वह कोल्ड ड्रिंक्स की फैक्ट्री में काम करता था। इसकी पत्नी का नाम सीमा था। दोनों की साल 2019 में शादी हुई थी। इनकी 2 बेटियां हैं, जो अब अनाथ हो गई हैं।