हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी हुए हैं, जिनमें 5,21,619 डुप्लीकेट वोटर्स-राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में वोटर वेरिफिकेशन को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान राहुल ने 2024 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव का मुद्दा उठाया।
राहुल ने कहा कि हरियाणा की वोटर लिस्ट में ब्राजील की मॉडल का नाम है। विधानसभा चुनाव के दौरान इस मॉडल ने राई विधानसभा सीट पर 10 अलग-अलग बूथों पर 22 बार वोट डाला। वोटर लिस्ट में मॉडल के अलग-अलग नाम दर्ज हैं, जिनमें सीमा, सरस्वती, स्वीटी, रश्मि और विमला शामिल हैं। यहां भाजपा जीती थी।
2024 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सरकार बनाई थी। तब भाजपा की 48 और कांग्रेस की 37 सीटें आई थीं। राहुल ने दावा किया कि कांग्रेस 8 विधानसभा सीटों पर करीब 22 हजार वोटों से हारी है।
राहुल ने बताया कि उन्होंने जिस मॉडल को वोटर लिस्ट में दिखाया है, वह 25 लाख वोट चोरी का एक उदाहरण है। राहुल ने एक QR कोड भी दिखाया, और कहा कि इसे स्कैन करने पर मॉडल का पेज खुलता है। अब सवाल यह है कि मॉडल हरियाणा की वोटर लिस्ट में क्या कर रही है?
हालांकि, राहुल गांधी ने जिस ब्राजीलियन मॉडल की फोटो दिखाई, वह एक फोटोग्राफर ने अपलोड की थी। जिसे ऑनलाइन बिक्री के लिए रखा जाता है। यहां से पेड के अलावा फ्री भी फोटो डाउनलोड की जा सकती है। यही वजह है कि मॉडल की यह फोटो कई अकाउंट्स और पोस्टों के साथ शेयर की गई है। हालांकि इसका असली सोशल मीडिया अकाउंट या नाम पता नहीं चल पाया।
राहुल ने आगे प्रेजेंटेशन दिखाते हुए कहा कि हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी हुए हैं, जिनमें 5,21,619 डुप्लीकेट वोटर्स, 93,174 गलत एड्रेस वाले वोटर्स और 19,26,351 बल्क वोटर्स हैं। हमने मिस यूज फॉर्म 6 और 7 के कॉलम को खाली छोड़ा है, क्योंकि भारतीय चुनाव आयोग ने हमें इसका एक्सेस नहीं दिया। इसलिए हम वोट हटाने और जोड़ने का डेटा नहीं दे सकते। हरियाणा में कुल 2 करोड़ वोटर हैं। यहां करीब 25 लाख वोट चोरी हुए हैं, यानी हर 8 में से 1 वोट चोरी हुई है।