झज्जर में बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर की फायरिंग, गाड़ी चढ़ाने का भी प्रयास
Apr 15, 2022, 17:02 IST
झज्जर। हरियाणा के झज्जर शहर में बदमाशों ने पुलिसर कर्मचारियों पर ही फायरिंग कर दी। नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों पर बदमाशों ने गाड़ी भी चढ़ाने का प्रयास किया, जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। सिटी पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार झज्जर सिटी पुलिस के ईएएसआई सतपाल, ईएचसी राजकुमार, कॉन्स्टेबल नरेश, सुनील व जिप्सी के चालक सिपाही संजय गुरुवार रात बादली रोड स्थित कुलदीप चौक पर नाका लगाकर छोटे वाहनों की जांच कर रहे थे। रात करीब पौने 2 बजे झज्जर की तरफ से एक संदिग्ध स्विफ्ट गाड़ी आती दिखाई दी, जिसमें कुछ युवक बैठे हुए थे। नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कार को रूकने का इशारा किया, लेकिन कार सवार बदमाशों ने कार रोकने की बजाए नाके पर तैनात पुलिस कर्मचारियों पर ही गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। बदमाश कार लेकर बादली रोड की तरफ भागने लगे तो पुलिस ने भी उनका पीछा शुरू कर दिया। इस बीच कार में पिछली सीट पर बैठे दो युवकों ने दोनों साइड से पुलिसकर्मियों पर दनादन फायर किए, जिसमें पुलिस कर्मी बाल- बाल बच गए। जिसके बाद बदमाश रोहतक की ओर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal