मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में बजा है भारत की ताकत का डंका: किरण चौधरी
तोशाम/ भिवानी।
राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में पिछले 11 साल के शासनकाल के दौरान भारत ने हर क्षेत्र में बेमिसाल तरक्की की है। पूरी दुनिया में भारत का डंका बजा है। हमारा देश बहुत तेज गति से विकसित होने की दिशा में अग्रसर है।
आज हम हर मामले में आत्मनिर्भर हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया को भारत की ताकत का एहसास करवाने का काम किया है।
राज्यसभा सांसद किरण चौधरी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की 11 साल की उपलब्धियों की जानकारी के लिए आयोजित विशेष चौपाल कार्यक्रम के तहत गांव ईशरवाल, रोढा, हसान और ढांगर में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थी। उन्होंने कहा कि आज देश का नेतृत्व सशक्त हाथों में है।
प्रधानमंत्री मोदी ने देश की तरक्की के लिए अनेक अहम फैसले लिए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी ने अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे 1500 ऐसे कानून को खत्म किया है जो कि निरर्थक थे। इसी प्रकार से मुस्लिम महिलाओं के तीन तलाक के कानून को खत्म किया जो महिलाओं के विकास में बहुत बड़ी बाधा थे। इसी प्रकार से प्रधानमंत्री मोदी ने महिला सशक्तिकरण के लिए विधान सभा और लोक सभा चुनाव में 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है।
पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण होने से महिलाओं को आगे बढ़ने के अवसर मिले हैं, जो बहुत जरूरी हैं।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की आर्थिक मजबूती, डिजिटल भारत, सामाजिक सुरक्षा, आधारभूत संरचना के विस्तार और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की ओर अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि बीते 11 वर्षों में केंद्र सरकार ने गरीब, किसान, मजदूर, महिलाएं, युवाओं और समाज के पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के जीवन को सशक्त बनाने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए हैं।
देश में करोड़ों शौचालय बनवाए हैं और करोड़ों जन धन के खाते खुलवाए गए हैं और डीबीटी के माध्यम से सरकार की योजनाओं का सीधा फायदा पहुंचा है। कोरोना काल में फ्री वैक्सीन दी गई। देश में जरूरतमंदों को फ्री अनाज दिया जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है और सरकार ने नई टेक्नोलॉजी को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया है। किसान की 24 फसलों पर एमएसपी दिया जा रहा है। बाजरे का भाव बढ़ाकर भावांतर भरपाई योजना लागू की गई है।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तोशाम हल्के में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी द्वारा गांवों के विकास के लिए करोड़ों रुपए विकास दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार गांवों के समग्र विकास के प्रति वचनबद्ध है।
गांवों में शहरों जैसी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। बच्चों की पढ़ाई के लिए गांवों में ई लाइब्रेरी बनवाई जा रही हैं। युवाओं के खेलने के लिए स्टेडियम और व्यायामशालाओं का निर्माण करवाया जा रहा है। इसी प्रकार से गांवों में बिजली, पानी, सड़क, गली निर्माण, एससी, बीसी आदि चौपालो का निर्माण, फिरनी पक्की करना, पानी निकासी आदि सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी, जिसके लिए मैं और श्रुति लगी हुई हैं। राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने बताया कि गांव ईशरवाल में विभिन्न विकास कार्यों पर करीब 84 लाख,गांव रोढ़ा में 50 लाख तथा हसान में करीब एक करोड़ 74 लाख रुपए तथा ढांगर गांव के विकास पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं।इस दौरान ग्रामीणों द्वारा सांसद किरण चौधरी का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।
सरकार योग्यता के आधार पर बिना खर्ची और बिना पर्ची से दे रही है युवाओं को नौकरी
ग्रामीण को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार योग्यता के आधार पर बिना खर्ची और बिना पर्ची के नौकरी प्रदान कर रही है। इससे युवाओं का मेहनत करने में विश्वास और मनोबल बढ़ा है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में गरीब और सामान्य घरों के होनहार बच्चे बड़े-बड़े पदों पर नौकरी पा रहे हैं। आज नौकरी सिफारिश से नहीं बल्कि योग्यता से मिल रही हैं।
पाकिस्तान को उनके घर में घुस कर दिया आतंकवाद का करारा जवाब
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी घटना का भारत ने करारा जवाब दिया। पाकिस्तान के घर में जाकर उनके आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। दुनिया ने भारतीय सेना के पराक्रम को देखा। उन्होंने कहा कि आज हमारी सैन्य ताकत किसी भी देश से कम नहीं है।
इस दौरान एसडीएम डॉ अशवीर सिंह नैन, एसइ ओपी बिश्नोई व दिनेश राठी,एक्सईएन नवीन देशवाल,मनीष देशवाल, विकाश धनखड़,एसडीओ डॉ सुनील शर्मा, विक्रम पूनिया,एसडीओ चेतन,टीडब्ल्यूओ राजकुमार, एडवोकेट हरिसिंह सांगवान, चेयरमैन शीशराम व प्रदीप गोलागढ़,अमर सिंह हालुवास,वायस चेयरमैन सुनील भारीवास, राजकुमार जांगड़ा, मण्डल अध्यक्ष कुलदीप महला,सतीश वर्मा,नरेंद्र दरियापुर,कुलदीप मनसरवास,जयसिंह वाल्मीकि,संदीप जाटान, वजीर डाडम, सुखबीर पंघाल,रमेश पंघाल,अनिल सांगवान, मनजीत लेघा, राजेंद्रजाखड़,अमित व सुभाष बापोड़ा,सज्जन सडवा,महेंद्र नंबरदार, सरपंच कैप्टन उमेद,कुलबीर धायल हसान,जेपी हसान, उमेद हसान,सत्यवान हसान, भोलू पूर्व पार्षद,ओमपाल,सुरेश लाठर, पवन बीडीसी ,रामबीर प्रधान, सतनारायण शर्मा,अनूप तोशाम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि,अनेक पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।