किसानों व आमजन के हित में इनेलो में उतरी सडक़ों पर
भिवानी :
इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला और प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा के निर्देशानुसार पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने किसानों और आमजन की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर सोमवार को भिवानी की सडक़ों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया।
यह प्रदर्शन पूर्व विधायक एवं प्रदर्शन के जिला प्रभारी ओमप्रकाश गौरा के नेतृत्व में तथा इनेलो जिलाध्यक्ष अशोक ढ़ाणीमाहु तथा किसान सैल के जिलाध्यक्ष अजीत बागड़ी बड़ेसरा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इनेलो नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शहर में प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय तक मार्च किया और वहां उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल के नाम एक मांगपत्र सौंपा, जिसमें समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग की गई।
इस मौके पर इनेलो जिला अध्यक्ष अशोक ढ़ाणी माहु व प्रदर्शन के जिला प्रभारी पूर्व विधायक ओमप्रकाश गौरा ने भाजपा सरकार पर किसान और आमजन विरोधी होने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार खुद को हितैषी बताती है, वहीं दूसरी तरफ वह किसानों के हितों और आमजन की सुविधाओं की तरफ बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने का दावा करने वाली भाजपा सरकार ने अन्नदाताओं को मुश्किलों व परेशानियों के भंवर में धकेल दिया है, जिसके चलते आय दोगुनी तो दूर की बात उन्हे अपनी मेहनत का रूपया भी नहीं मिल रहा।
उन्होंने कहा कि मंडियों में किसानों की फसलें एमएसपी पर खरीद नहीं हो रही है, खेतों में हुए जलभराव की निकासी नहीं हो रही है, और बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे के लिए किसान दर-दर भटक रहे हैं, खाद के लिए लंबी-लंबी लाईनों में लगना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पड़ौसी राज्य पंजाब ने बाढ़ से बर्बाद हुई फसलों की ऐवज में किसानों के खातों में राशि डाल भी दी है, लेकिन हरियाणा सरकार द्वारा मुआवजा देना तो दूर गिरदावरी तक भी नहीं करवाई गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरियाणावासियों के प्रति अपने दायित्व को निभाने की बजाए खुद को बिहारी बताने लगे हैं। उन्होंने कहा कि यदि सीएम नायब सैनी बिहारी है तो बिहार जाकर रहें।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष अशोक ढ़ाणीमाहु व पूर्व विधायक ओमप्रकाश गौरा ने आरोप लगाया कि सरकार इन गंभीर समस्याओं के समाधान की तरफ कोई ध्यान न देकर सिर्फ झूठी और खोखली वाहवाही लूटने में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में सिर्फ किसान ही परेशान नहीं, आमजन को भी अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध जैसी समस्याओं ने प्रदेश में गहराई पकड़ ली है, जिससे आम नागरिक बेहद परेशान हैं।
इसके बावजूद भी हद की बात तो यह है कि सरकार इन समस्याओं के समाधान की तरफ ध्यान देने की बजाए मात्र झूठा व खोखले विकास का ढि़ंढ़ोरा पीटकर लोगों को बरगलाने का काम कर रही है।
उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शन के माध्यम से इनेलो ने सरकार को चेताया कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
इस अवसर पर मा. धर्मपाल ओबरा, सुनील लांबा, शारदा मिश्रा, सुमन अहलावत, इंदु परमार, भूप लांबा, हरकेश नागर, संदीप घणघस, सोनू दुहन, भूप सिंह, अनिल, जितेंद्र मिनी गौरीपुर, कृष्ण सिवाच, जगराम, दिलबाग, आनंद सांगवान, राजेंद्र डीएसओ, दीपक वाल्मीकि, विजेंद्र टांक, राजेश पुनिया, विक्रम अलखपुरा, विजेंद्र दुहन, अशोक कडवासरा, सुभाष धानक, राजपाल सैन, जय सिंह, रतीराम, ओमवती, राजेंद्र सरपंच सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।