{"vars":{"id": "123258:4912"}}

IPS सुसाइड: गलत टिप्पणी पर अभय चौटाला का जलाया पुतला 

 

भिवानी

एडीजीपी वाई पूर्ण कुमार आत्महत्या मामले में आज भिवानी विभिन्न सामाजिक संगठनों के बैनर तले विरोध प्रदर्शन कर भाजपा सरकार का पूतला जलाया गया। वहीं इनेलो की प्रैस वार्ता में अभय चौटाला द्वारा गलत तरीके से की गई टिप्पणी के खिलाफ अभय चौटाला का पुतला भी जलाया गया।

युवा वाल्मीकि सभा, हरियाणा प्रदेश चमार महासभा की युवा विंग,रायसिख समाज हरियाणा, लाड़ो एक पहले धानक सभा सहित अनेक सामाजिक संगठनों ने एक बैनर तले आकर वाई पूर्ण कुमार को न्याय दिलाने की मांग रखी।
विरोध प्रदर्शन में आशु बाल्मिकी युवा वाल्मीकि सभा के प्रतिनिधि ने कहा की आज हरियाणा में अराजकता का माहौल है। देश के एक होनहार अफसर को जातिगत भेदभाव के कारण प्रताड़ित किया जाता है यह दुर्भाग्य है। रायसिख समाज सभा प्रभारी जरनैल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री विदेशी दौरों पर रहते हैं लेकिन न्याय दिलाने के लिए समय नहीं है।

आज  हरियाणा के हालात खराब है।हरियाणा प्रदेश चमार महासभा के युवा प्रदेशाध्यक्ष राजू मेहरा ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार पता नहीं किसके दबाव में है। आईपीएस वाई पूर्ण कुमार आत्महत्या को आज सात दिन हो गये है लेकिन सरकार द्वारा अब तक किसी भी दोषी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है।

वहीं इनेलो के बड़े नेता द्वारा गलत शब्दों के साथ ओच्छी मानसिकता से यह कहना की मरग्या तो मरग्या आंपा इसमें क्या करें गलत मानसिकता को दर्शाता है।
लाड़ो एक नई पहल के अध्यक्ष अमनदीप लडवाल धानक ने कहा कि यह हरियाणा के लिए दुर्भाग्य की बात है कि आज भी एक आईपीएस अधिकारी को जातिए भेदभाव से देखा जाता है। सचिन वेलफेयर सोसायटी के उपप्रधान चमन वाल्मीकि ने कहा की सरकार की मंशा ठीक नहीं लग रही है।

भाजपा सरकार दबाव में काम कर रही है। आईजी वाई पूर्ण कुमार को न्याय दिलाने के लिए कोई भी कदम उठाना पड़ा तो हम सब मिलकर उठाएंगे।
इस मौके पर राजेश ग्रेवाल, अमनदीप लडवाल धानक, राजू मेहरा,आशु वाल्मिकी, जरनैल सिंह,चमन वाल्मीकि,बिशनपाल हेडमास्टर, बलवान दहिया चमार महासभा,कुणाल प्रजापति, जयदीप ग्रेवाल, संदीप प्रजापति, प्रमोद प्रजापति,विनय , सज्जन प्रजापति, प्रदीप सज्जनपुर,ऋषि सांगा,सुधीर गुजरकर,साहिल बडाला, रोहित यादव,साहिल सांगा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।।।