{"vars":{"id": "123258:4912"}}

हिसार में ज्वेलर से 2 करोड़ की रंगदारी मांगी 

 

हिसार में सुनार से 2 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। हिसार के खजांचियन बाजार में राधव ज्वेलर्स से यह रंगदारी मांगी गई है। सिटी थाने से महज 400 मीटर दूर बदमाश दुकान में पर्ची फेंककर चले गए। पर्ची पर लिखा है "सुन लाला दो करोड़ रुपए दे देना नहीं तो जान से हाथ धो बैठेगा"।

पूरी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कैमरे में दिख रहा है कि एक लाल टी शर्ट पहना बदमाश 18 जून को दोपहर 2 बजे मुंह पर सफेद कपड़ा ढककर आता है। वह पहले सीधा जाने लगता है फिर एकदम रूककर अपनी जेब में रखी पर्ची निकालता है और दुकान के अंदर फेंककर पैदल ही चला जाता है।

इस दौरान दुकान में लगा शीशे का गेट खुला रहता है। पर्ची पर देवेंद्र और धोलू बालसमंदिया के नाम लिखे हुए हैं। चंदन सोनी ने बाद में इसकी जानकारी आसपास के दुकानदारों को दी। पर्ची मिलने से ज्वेलर्स की दुकान चलाने वाले दुकानदारों में भय का माहौल है। वहीं कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने पूरी घटना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर सरकार को घेरा है। वहीं सिटी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

खजांचियन बाजार में रहने वाले चंदन सोनी ने बताया कि घर के नीचे राधव ज्वेलर्स और सुंदर ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। राधव ज्वेलर्स को मैं चलाता हूं और सुंदर ज्वेलर्स पर पिता सुंदर बैठते हैं।

उन्होंने बताया कि दोपहर सवा 2 बजे के करीब पिता कमरे के अंदर आराम करने के लिए चले गए। इसी दौरान एक युवक आया और पिता की दुकान पर पर्ची फेंक कर चला गया। जब पिता कमरे के अंदर से आए तो उन्होंने पर्ची देखी, जिस पर लिखा था सुन लाला दो करोड़ रुपए दे देना नहीं तो जान से हाथ धो बैठोंगे। नीचे देवेंद्र और धोलू बालसमंदिया के नाम लिखे हुए थे।

चंदन सोनी ने बताया कि इसके बारे में पिता ने मुझे बताया। पता चलने पर इस बारे में परिचितों और अन्य दुकानदारों को बताया। वे सभी दुकान पर पहुंचे। दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को चैक किया तो पता चला कि एक युवक आता है और दुकान के अंदर पर्ची फेंक कर चला जाता है।

वहीं ज्वेलर्स चंदन ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो पहले एक युवक आता है और दुकान की तरफ देखकर चला जाता है। दोबारा से फिर से वह आता है और दोबारा से दुकान की तरफ देखता है। उसके कुछ समय बाद दूसरा युवक आता है और इधर-उधर देखने के बाद वह पर्ची फेंक कर चला जाता है।

पिछले साल 25 जून को एशिया की प्रसिद्ध ऑटो मार्केट में शुमार हिसार की ऑटो मार्केट स्थित महेंद्र शोरूम पर बाइक पर सवार होकर आए 3 बदमाशों ने शोरूम के अंदर और बाहर करीब 35 राउंड फायरिंग की और 5 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी।

महेंद्र शोरूम के मालिक इनेलो नेता रामभगत गुप्ता हैं। यहां पर भी बदमाशों ने पहले पर्ची फेंकी थी उसके बाद फायरिंग की थी। इस वारदात के बाद कई और दुकानदारों से रंगदारी मांगी गई थी। इसके बाद यह मामला तूल पकड़ने लगा था। घटना के बाद व्यापारियों ने पूरी ऑटो मार्केट और बाद में बाजार बंद कर विरोध जताया था।