भिवानी में ज्वेलर का अपहरण, बंधक बना कर तोड़ी उंगलियां
भिवानी ।
भिवानी में एक ज्वैलर्स को एक कुख्यात बदमाश व उसके साथी ने किडनैप कर लिया। ज्वेलर को बंधक बना कर उसके साथ मारपीट की गई। इस दौरान उसके दोनों हाथों की उंगलियां तोड़ दीं और सिर पर चोट पहुंचाई। इस दौरान बदमाशों ने उसके मोबाइल से 65 हजार रुपए भी अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। वह कुछ दिन पहले ही जेल से आया था। उस पर 26 केस दर्ज हैं।
सिटी पुलिस को दिए बयान में महिला रचना ने बताया कि वह पतराम गेट बाड़ी मोहल्ला में रहते हैं। उसके पति सुनील कोकड़ा का सर्राफा बाजार में ज्वेलरी का काम है। उसके पति रविवार शाम 6 बजे घर से 7 मिनट में आने की कह कर दवाई लेने के लिये निकले। वे सारी रात घर नही आये। उनके फोन से किसी हंसा नाम के आदमी को पैसा ट्रांसफर होने का मैसेज आया।
फोन पर सुनाई दी पति के रोने की आवाज
रचना ने बताया कि उन्होंने फोन मिलाया जो पीछे से उनके पति के रोने की आवाज आ रहा थी। उनके फोन का मैसेज उसके बेटे के फोन पर सोमवार सुबह करीब 4.15 मिनट पर आया था। खाते से 65 हजार रुपए हंसराज के खाते में फोन-पे किए गए। फिर आधे घंटे बाद फोन मिला। इनसे बात नही हुई, लेकिन पीछे से उनको धमकाने व रोने की आवाज आ रही थी।
घर पूछने आया था हंसा
उसने बताया कि इससे पहले भी ये हंसराज जो हनुमान गेट का रहने वाला है, उनके घर पर उसके पति को पूछने के लिये आया था। हंसराज ने एक और व्यक्ति के साथ मिलकर उसके पति को बंधक बनाया हुआ है। उसके पति को पुरी रात टॉर्चर किया गया। वे पति से जबरदस्ती से पैसे ट्रांसफर करवा रहे हैं। उसके पति की जान को खतरा है।
तोड़ दी दोनों हाथों की उंगलियां
बदमाशों ने ज्वेलर को एक कमरे में बंधक बना कर रखा। उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। बदमाशों ने उसे बुरी तरह से टॉर्चर किया। उसके दोनों हाथों की उंगलियां तोड़ दीं। उन्होंने व्यापारी का मोबाइल छीनकर उसके खाते से 65 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। एक सफेद कागज पर ज्वेलर का अंगूठा भी लगवाया गया। ज्वेलर सुनील कोकड़ा किसी तरह बदमाशों के चंगुल से छूटकर भिवानी के नागरिक अस्पताल पहुंचा।
हंसा को पुलिस ने दबोचा
ज्वेलर्स सुनील कोकड़ा के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत मे आ गई। सिटी थाना पुलिस प्रभारी सत्यनारायण और दिनोद गेट चौकी इंचार्ज मनीष वालिया टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपहरण के मुख्य आरोपी हंसा उर्फ हंसराज को गिरफ्तार कर लिया।
किडनैपर पर पहले 26 केस
सिटी थाना प्रभारी सत्यनारायण के अनुसार, आरोपी हंसा के खिलाफ पहले से 26 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह हाल ही में जेल से बाहर आया था। व्यापारी नेता अभिषेक बंसल के मुताबिक, आरोपी ने व्यापारी से जबरन एक कागज पर अंगूठा भी लगवाया। व्यापारी का आरोपी के साथ न तो कोई लेन-देन था और न ही कोई रंजिश।