भिवानी में रात को घर से चुराए जेवरात-कैश
भिवानी के शास्त्री नगर स्थित एक मकान में चोरी की वारदात सामने आई है। वारदात उस समय हुई, जब रात को परिवार सो रहा था। वहीं रात को अज्ञात चोर घर में घुसा, जो नकदी व आभूषण चोरी करके फरार हो गया। जिसकी शिकायत पुलिस को दी।
भिवानी के शास्त्री नगर निवासी राजा ने सिटी थाना पुलिस को घर में चोरी की शिकायत दी। शिकायत में बताया कि कबाड़ का काम करता है। वह शादीशुदा है और 2 बेटियां हैं। वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ कमरे में सो रहे थे। सुबह उठकर देखा तो अलमारी खुली पड़ी हुई थी।
इसके बाद उन्होंने अपने घर व अलमारी को चेक किया। सामान संभाला तो पता लगा चोरी हुई है। उनके घर से एक सोने की अंगूठी, एक जोड़ी लड़की की पाजेब, एक मोबाइल फोन व 20 हजार रुपए नहीं मिले।
रात को हुई चोरी उन्होंने कहा कि रात के समय कोई अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुसा है। जिसने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वहीं मामले की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर जांच आरंभ कर दी। पुलिस ने मौके पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। वहीं शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके चोर की तलाश शुरू कर दी।