{"vars":{"id": "123258:4912"}}

आईटीआई भिवानी में रोजगार मेला 24 दिसंबर को 
 

 

भिवानी ।  

राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान भिवानी के प्रांगण में दिनांक 24 दिसंबर को प्रात: 09.00 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। जिसमे इलेक्ट्रीशियन, फिटरइलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, मशीनिस्ट, मैकेनिक मोटर व्हीकल, मैकेनिक ट्रैक्टर, टेक्नीशियन पावर इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम, टर्नरवायरमैन, फाउंड्रीमैन, शीट मेटल वर्कर व्यवसायों के आईटीआई पास शुदा छात्र इस कैंपस प्लेसमेंट में अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं ।

    राजकीय आईटीआई भिवानी के प्रधानाचार्य बलबीर सिंह ने बताया कि इस रोजगार मेले में एलकॉन बशु वायरिंग सिस्टम खुशखेरा भिवाड़ी अलवर राजस्थान, टेनको ऑटोमेटिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड सेक्टर 3 बावल रेवाड़ी, दूत ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड मानेसर गुरुग्राम भाग लेंगी 

जिसमे इलेक्ट्रीशियन, फिटरइलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, मशीनिस्ट, मैकेनिक मोटर व्हीकल, मैकेनिक ट्रैक्टर, टेक्नीशियन पावर इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम, टर्नरवायरमैन, फाउंड्रीमैन, शीट मेटल वर्कर व्यवसायों के हरियाणा राज्य में स्थित सभी औधोगिक प्रशिक्षण संस्थानों से पास शुदा छात्र-छात्राएं जिनकी आयु 18 से 25 वर्ष तक के आईटीआई पास शुदा छात्र हिस्सा ले सकते हैं।

वर्ग अनुदेशक वीरेंदर कुमार व शिक्षुता अनुदेशक अमरदीप मलिक ने बताया कि संस्थान में प्रत्येक महीने रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आईटीआई पासशुदा छात्रों को रोजगार मिल सके। उन्होंने आईटीआई पास शुदा छात्रों से अधिक से अधिक संख्या में रोजगार मेले में हिस्सा लेकर इसका लाभ उठाने की अपील की है । उपरोक्त कंपनियों में 14250-19600 तक का मानदेय दिया जायेगा l