केवाईसी संस्थापक सुधीर तंवर को मिला बॉलीवुड मिस्टर ब्रांड एंबेसडर का सम्मान
भिवानी :
आर्गेनिक खेती व उत्पादों को अपनाने की अलख जगाने वाले किसान युवा क्लब के संस्थापक सुधीर तंवर की उपलब्धियों में एक और नया अध्याय जुड़ गया है। हाल ही में आयोजित बॉलीवुड मिस्टर एंड मिस इंडिया-सीजन 6 के मंच पर सुधीर तंवर को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं और रचनात्मकता के लिए बॉलीवुड मिस्टर ब्रांड एंबेसडर के रूप में सम्मानित किया गया है।
यह सम्मान उन्हें स्टूडियो 19 फिल्म्स द्वारा दिल्ली में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया गया। सुधीर तंवर की इस उपलब्धि पर शनिवार को स्थानीय बड़ चौक स्थित किसान युवा क्लब के मुख्यालय में उनका अभिनंदन किया गया। सुधीर तंवर को यह सम्मान उनके द्वारा समाज, विशेषकर युवाओं और किसानों के बीच किए गए असाधारण कार्यों के लिए दिया गया है।
अवार्ड प्राप्त करने के बाद भिवानी पहुंचे सुधीर तंवर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे अपनी टीम किसान युवा क्लब के संस्थापक रोश बेनिवाल, विनीत पिलानिया व सुरेंद्र वर्मा तथा देश के अन्नदाताओं को समर्पित किया।
उन्होंने कहा कि यह सम्मान उनके लिए केवल एक पदवी नहीं, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी है। उनका हमेशा से यह मानना रहा है कि भारत की असली पहचान उसकी मिट्टी और संस्कृति में है। ब्रांड एंबेसडर के तौर पर उनका प्रयास रहेगा कि वे ग्लैमर और मनोरंजन के इस बड़े मंच का उपयोग युवाओं को ऑर्गेनिक खेती की ओर प्रेरित करने के लिए करें।
तंवर ने कहा कि आज के दौर में स्वस्थ जीवन के लिए जैविक उत्पाद अपनाना समय की मांग है। किसान युवा क्लब के माध्यम से वे अब और अधिक ऊर्जा के साथ किसानों को रसायनों को त्यागकर जैविक उत्पादों को अपनाने के लिए जागरूक करेंगे, ताकि वे स्वस्थ रह सकें। जब युवा इस मुहिम से जुड़ेंगे, तभी देश का स्वास्थ्य और भविष्य सुरक्षित होगा।
वही सुधीर तंवर की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए किसान युवा क्लब के संस्थापक राकेश बेनिवाल, विनीत पिलानिया व सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि बॉलीवुड मिस्टर एंड मिस इंडिया जैसे प्रतिष्ठित मंच पर किसान हित की सोच रखने वाले व्यक्ति को बॉलीवुड मिस्टर ब्रांड एंबेसडर बनना इस बात का प्रमाण है कि अब मनोरंजन जगत भी ग्रामीण भारत और कृषि सुधारों की ओर ध्यान दे रहा है।
सुधीर तंवर की यह उपलब्धि निश्चित रूप से देश के हजारों युवाओं के लिए स्वस्थ रहने की दिशा में प्रेरणा का स्रोत बनेगी। इस अवसर पर नीरज, निक्कू, महेंद्र, आनंद, सरपंच नेत्रपाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।