भिवानी में शराब पीने से व्यक्ति की मौत, 3 लोगों की बिगड़ी तबीयत
Jan 14, 2026, 14:27 IST
भिवानी जिले के गांव जाटू लोहारी में शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं 3 लोगों की तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।
मृतक की पहचान गांव जाटू लोहारी के जितेंद्र के रूप में हुई है। वहीं 3 लोगों को भिवानी के नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। इधर, मामले की सूचना मिलते ही बवानीखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है, उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।