रोहतक में युवक की गोली मारकर हत्या
हरियाणा के रोहतक में रविवार की सुबह गांव रिटोली में खेत में जा रहे एक व्यक्ति की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से भाग गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
मृतक की पहचान गांव रिटोली के रहने वाले रामकिशन के बेटे अनिल कुमार (37) के रूप में हुई। वह सुबह करीब साढ़े 7 बजे खेत की तरफ जा रहा था। इसी दौरान कुछ लोग आए और रास्ते में ही अनिल के ऊपर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं।
इस मामले को गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें भाऊ गैंग और अंकित उर्फ बाबा गैंग का नाम सामने आया है। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक बाबा गैंग का सदस्य था।
मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के भाई फूल सिंह ने बताया है कि अनिल की हत्या भाऊ गैंग के सदस्यों ने की है। उसने बताया- करीब 4 साल पहले गांव के ही एक व्यक्ति का मर्डर कर दिया गया था। वह भाऊ गैंग का सदस्य था।
फूल सिंह ने बताया कि इस मर्डर का आरोप अनिल और उसके साथियों पर आया। हालांकि, यह साबित नहीं हो सका। तब से भाऊ गैंग के सदस्य अनिल के खिलाफ साजिश करने में लगे हुए थे। आज उन्हें मौका मिल गया, जब पैदल ही अनिल अकेला खेत पर जा रहा था। इसी दौरान 2 बाइकों पर बदमाश आए और उन्होंने घेर कर अनिल पर गोलियां बरसाईं।
मृतक के भाई का कहना है कि अनिल पर करीब 14 से 15 गोलियां चलाई गई हैं, जिनमें से करीब 7 से 8 गोलियां उसे लगी हैं।
इधर, ग्रामीणों ने बताया है कि सुबह उन्होंने सड़क पर फायरिंग की आवाज सुनी थी। पास जाकर देखा तो अनिल लहूलुहान जमीन पर पड़ा था। इसके बाद उसके भाई को फोन पर सूचना दी गई। उसका भाई फूल सिंह मौके पर आया तो वह अकेले ही अनिल को उठाकर ले जाने लगा। हालांकि, वह ऐसा कर नहीं पाया।
अनिल की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। थोड़ी देर में पुलिस मौके पर पहुंची। अब शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस और एफएसएल एक्सपर्ट टीम जांच कर रही है। अनिल के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि अनिल बाबा गैंग का सदस्य था। उस पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।