{"vars":{"id": "123258:4912"}}

अनिल मन्नू संघई की याद में  विशाल चिकित्सा व विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया

 

भिवानी :

कदम हॉस्पिटल में स्व. अनिल मन्नू संघई  की याद में कदम हॉस्पिटल एवं संघई हेल्थ केयर द्वारा एक निशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक घनश्याम सर्राफ व चेयरमैन प्रतिनिधि भवानी प्रताप ने दीप प्रज्वलित कर किया है। 
कदम हॉस्पिटल के निदेशक मिक्की संघई ने बताया की कैंप में 382 मरीजों की मुफ्त ओपीडी की गई एवं 8 लोगों की मैमोग्राफी स्क्रीनिंग टेस्ट तथा लगभग 35 लोगों का कैंसर स्क्रीनिंग टेस्ट किया गया।

उन्होंने बताया कि कैंप में रक्तदान का भी आयोजन किया गया जिसमें रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया एवं 78 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ। निदेशक मिक्की संघई ने बताया कि कैंप में राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट से कैंसर विशेषज  ने कैंसर संबंधित मैमोग्राफी स्क्रीन टेस्ट भी निशुल्क किये।

 कैंप में हृदय, हड्डी, शिशु,  दंत रोग आदि मरीजों की जांच निशुल्क की गई इसके अलावा शुगर बीपी , ईसीजी आदि के भी निशुल्क टेस्ट किए एवं मरीजों को उचित उपचार संबंधित जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्व. अनिल मन्नू संघई प्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्योगपति थे जो कदम अस्पताल के संस्थापक सदस्य भी रहे जिनका 01 जून 2024 को स्वर्गवास हो गया था। उन्हीं के जन्मदिन के उपलक्ष्य में यह कैंप आयोजित किया गया है।  

इस अवसर पर डॉ.पी के आनंद, डॉ. एस एस धनखड़, डॉ. साधना आनंद, डॉ. तेजवीर ग्रेवाल, डॉ. नरेश , डॉ. सीमा, डॉ. शशी आदि ने अपनी सेवाएं दी। कैंप में रक्त वीर राजेश डूडेजा ने भी अहम भूमिका निभाई। कैंप में शहर के अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों ने भी हिस्सा लिया।