{"vars":{"id": "123258:4912"}}

चेन्नई में आयेाजित बीएफआई कप में मिनी क्यूबा भिवानी के दक्ष ने जीता स्वर्ण पदक

 

भिवानी :

तमिलनाडु के चेन्नई में एक से 7 अक्तूबर तक आयोजित हुआ बॉक्सिंग फेडरेशन कप (बीएफआई)-2025 में मिनी क्यूबा भिवानी जिला के गांव सिवाड़ा निवासी सूबेदार बलबीर सिवाडिय़ा के पौत्र दक्ष ने 90 किलोग्राम भार वर्ग में साई की तरफ से खेलते हुए सेना के मुक्केबाज विशाल को एक कड़े मुकाबले में 3-2 के अंतर से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। इस प्रतियोगिता में दक्ष ने पहले मुकाबले में भारतीय रेलवे के मुक्केबाज हरप्रीत को एक तरफा मुकाबले में 5-0 से हराकर जीत हासिल की।

दूसरी मुकाबले में ऑल इंडिया पुलिस के मुक्केबाज शंकर को भी 5-0 से हराकर एक तरफा मुकाबले में हराया। तीसरे मुकाबले सेमीफाईनल में उत्तराखंड के मुक्केबाज आशीष लाल डालाकोटी को भी 5-0 के एक तरफा मुकाबले से हराकर फाईनल में प्रवेश किया। इस प्रकार इस कप में मिनी क्यूबा दक्ष ने स्वर्ण पदक हासिल कर ना केवल गांव, बल्कि जिला व प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।

बता दे कि दक्ष के पिता सुंदरपाल हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। दक्ष फिलहाल भिवानी के चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के अंतर्गत वैश्य महाविद्यालय से स्नातक कर रहे है। दक्ष ने सीनियर वर्ग में पहली बार ही भाग लिया था तथा पहले ही प्रदर्शन में उन्होंने देश के लिए गोल्ड मैडल जीतकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है। दक्ष के खेल कैरियर की शुरूआत नायक पवन कुमार बॉक्सिंग अकादमी से हुई थी, जिनके संस्थापक व कोच सुखबीर सिंह सांगवान है। कोच सुखबीर सांगवान ने कहा कि दक्ष ने अपनी प्रतिभा का शानदान प्रदर्शन कर जिला का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है, जिससे वे बेहद खुश है।

उन्होंने बताया कि उनकी अकादमी के दो मुक्केबाजों नेचेन्नई में आयोजित बीएफआई कप में दक्ष ने 90 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण व प्रीत मलिक ने 65 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक हासिल कर जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है। अब ये दोनों खिलाड़ी 10 अक्तूबर से पटियाला में आयोजित इंडिया कैंप में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि अनुशासन के साथ निरंतर कड़े अभ्यास से हर बड़े से बड़े मुकाम को आसानी से हासिल किया जा सकता है।