{"vars":{"id": "123258:4912"}}

नेशनल स्टाइल कबड्डी में मित्ताथल व महम क्लब की टीम रही प्रथम 

 

भिवानी।

गांव मित्ताथल के खेल स्टेडियम में युवा विकास क्लब, ग्राम पंचायत एवं समस्त ग्रामीणों के सहयोग से 2 नवंबर को नेशनल स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

यह जानकारी देते हुए उड़ान वैलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मा. पवन कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में 21 हजार प्रथम द्वितीय 11 हजार, तृतीय 5100 रूपये रहा। प्रथम स्थान पर जॉइंट विनर रखी गई जिसमें मिताथल  टीम व महम क्लब टीम को प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया,  तृतीय स्थान पर बापोड़ा व कुंगड स्टेडियम टीम रही।

कबड्डी में प्रथम इनाम सतबीर पानू पूर्व पंच और उसके परिवार की तरफ से दिया गया, द्वितीय स्थान का इनाम साथी क्लब मित्ताथल की तरफ से तथा तृतीय टीम का इनाम दिनेश जांगड़ा ने वितरित कर खिलाडिय़ों का हौंसला बढ़ाया।

अतिवि विशिष्ट अतिथि कैप्टन अशन कुमार सांगवान, आईआरएस राहुल सांगवान, डीएसपी दिनेश सांगवान ओलंपियन, विशिष्ट अतिथि साथी क्लब मित्ताथल से संदीप, मिटठू, चेतु, मोनू ठेकेदार तालु, दिनेश कुमार जांगड़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष विरेन्द्र कौशिक, सरपंच प्रतिनिधि नरेश उर्फ नेशी सिवाच, युवा शक्ति बदलाव की ओर प्रधान अशोक सिवाच, मा. तेजराम शर्मा, चतर सिंह पहलवान, साधुराम कोच, जयबीर सिवाच, नवीन कुमार, एसडीओ नरेन्द्र कुमार, सुखबीर गोताखोर, जिला पार्षद अमित रांगी रोहतक, अधिवक्ता अनिल बलवान साहु, प्रधान महाबीर पोलू, डा. विनोद उर्फ बबलू, महीपाल पान्नू, आनन्द सिवाच, विरेन्द्र उर्फ नानहा सिवाच, डा. जितेन्द्र उर्फ खनोज ने शिरकत की।