प्रेमी संग मिलकर सास की हत्या
यमुनानगर जिले के थाना छप्पर क्षेत्र के गांव हरगढ़ में एक महिला की मौत के पांच माह बाद उसकी ही बहू व एक अन्य युवक पर हत्या का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि दोनों का अफेयर चल रहा था और महिला बहू को आरोपी से बातचीत करने से टोकती थी, जिसके चलते यह साजिश रची गई। वारदात के करीब पांच माह बाद थाना छप्पर पुलिस ने पति की शिकायत पर उसकी पत्नी व प्रेमी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।
वारदात 19-20 जुलाई 2025 की मध्यरात्रि की है, जब महिला की अचानक से मौत हो गई। बहू ने मौत की वजह चारपाई से गिरकर होना बताया था, तब महिला का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। बाद में पति ने शक होने पर एसपी को शिकायत सौंपी, जिसमें जांच करते हुए मामले का खुलासा हुआ।
हरगढ़ के जितेंद्र सिंह ने बताया कि उसकी शादी 29 नवंबर 2023 को 25 वर्षीय शिवानी निवासी गांव मोमली वाला से हुई थी, जिसके के बाद उसे एक बेटा हुआ। वह गांव में अपनी पत्नी, माता कमलेश, पिता सुमेर चंद और ताऊ रणबीर के साथ रहता है। वह घर से करीब पांच किलोमीटर की दूरी पर ही रादौर रोड पर स्थित एक फैक्ट्री में वैल्डिंग का काम करता है।
19 जुलाई की रात को वह फैक्ट्री में नाइट शिफ्ट की ड्यूटी पर गया था, उस रात उसकी माता की तबीयत खराब थी, रात को उसने करीब 12 बजे शिवानी से फोन करके मां की तबीयत के बारे में पूछा, जिस पर शिवानी ने कहा कि उन्हें बेचैनी हो रही है। जब उसे मां से बात कराने को कहा, तो शिवानी ने यह कहते हुए फोन काट दिया कि बच्चा उठ गया है और रोने लग रहा है।