सर्वसम्मति से ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के दोबारा प्रधान चुने गए नरेश बंसल
भिवानी:
स्थानीय नई अनाज मंडी स्थित जनसेवा सदन में शुक्रवार को आढ़तियों और मिल मालिकों की आम सभा का आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य एजेंडा ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के नए प्रधान का चुनाव करना था।
इस बैठक का समापन नरेश बंसल उर्फ भुरू के नाम पर बनी व्यापक सहमति के साथ हुआ। बता दे कि नरेश बंसल पिछले दो वर्षों से एसोसिएशन के प्रधान पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उनका कार्यकाल समाप्त होने पर नई कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया शुरू हुई। हालांकि बैठक में मौजूद व्यापारियों और मील मालिकों ने पिछले दो वर्षों में मंडी के विकास और व्यापारियों के हितों के लिए किए गए उनके कार्यों की जमकर सराहना की।
व्यापारियों का मानना था कि भुरू ने सभी को साथ लेकर चलने की नीति अपनाई, जिससे मंडी की समस्याओं का त्वरित समाधान संभव हो सका। बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने एक सुर में नरेश बंसल के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। उनकी कार्यशैली से प्रभावित होकर एसोसिएशन ने उन्हें आगामी 2 वर्षो के लिए दोबारा प्रधान नियुक्त किया है।
इस मौके पर नवनियुक्त प्रधान नरेश बंसल उर्फ भुरू ने कहा कि वे सभी व्यापारियों व और मिल मालिकों का आभार व्यक्त करते है, जिन्होंने उन पर दोबारा विश्वास जताया।
उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों में हमने मिलकर मंडी की बुनियादी समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया है। अब नई ऊर्जा के साथ अगले 2 वर्षों में हमारा लक्ष्य व्यापार को और अधिक सुगम बनाना और सरकार व प्रशासन के साथ मिलकर आढ़तियों की समस्याओं का स्थाई समाधान निकालना रहेगा। इस चुनाव की खास बात यह रही कि पूरी मंडी ने एकजुट होकर नेतृत्व का चयन किया।
इस अवसर पर देबू राम, रामनिवास सिवानीवाला, बजरंग बहलिया, गंगराम, राजेश बेरलिया, गिगराज, ब्रह्मानंद, संदीप पांडवानिया, मधुर, सुरेश जुईवाला, प्रदीप रामपुरिया, हनुमान प्रसाद, दुलाराम, पुलकित, सन्नी ढिग़ावावाले, राकेश बोहरा, विजय लालावासिया, साधुराम, सतीश सांकरोडिय़ा सहित समस्त व्यापारी व मील मालिक मौजूद रहे। a