सर्व कर्मचारी संघ की नई कार्यकारिणी ने ली शपथ
भिवानी:
सर्व कर्मचारी संघ खंड भिवानी का 17वां त्रिवार्षिक चुनाव सम्मेलन सोमवार को स्थानीय बड़ चौक स्थित संगठन कार्यालय में उत्साह और आपसी भाईचारे के साथ संपन्न हुआ।
बिजली बोर्ड के नेता राजेश सांगवान की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मेलन में कर्मचारियों के हितों की रक्षा का संकल्प लिया गया और सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
चुनाव प्रक्रिया से पूर्व सम्मेलन के पहले सत्र में निवर्तमान कार्यकारिणी द्वारा पिछले तीन वर्षों में किए गए कार्यों की समीक्षा रिपोर्ट अनिल नागर ने सदन के पटल पर रखी।
इसके बाद वित्त सचिव सुरेंद्र दिनोद ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। सदन में मौजूद सदस्यों ने दोनों रिपोर्टों पर विस्तार से चर्चा की और सवाल पूछे।
निवर्तमान खंड प्रधान सुशील आलमपुर ने सभी सवालों का संतोषजनक जवाब देते हुए सदन को आश्वस्त किया। इसके उपरांत उन्होंने पुरानी कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की और पर्यवेक्षकों को नई कार्यकारिणी के गठन हेतु आमंत्रित किया।
चुनाव प्रक्रिया में जिला सचिव सुमेर सिंह आर्य और सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा राज्य कमेटी के सह सचिव सत्यवीर स्वामी ने पर्यवेक्षक की भूमिका निभाई। सदन में उपस्थित सभी विभागों के कर्मचारी नेताओं ने सर्वसम्मति से बिजली विभाग के अशोक गोयत को प्रधान पद के लिए चुना।
जिसमें बिजली विभाग से अशोक गोयत को प्रधान, सोमबीर पालुवास को वरिष्ठ उपप्रधान, अनिल नागर को सचिव, लाजपत जाखड़ को कोषाध्यक्ष चुना गया।
इसके अलावा अनुप खेदड़, राजेश पटवारी को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया। राज्य कमेटी के सह-सचिव सत्यवीर स्वामी ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई।
उन्होंने सदस्यों को पूर्ण ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करने का संकल्प दिलाया।
इस मौके पर नवनिर्वाचित प्रधान अशोक गोयत और वरिष्ठ उप-प्रधान सोमवीर पालुवास ने संयुक्त रूप से विश्वास दिलाया कि वे आगामी समय में कर्मचारी व संस्थाओं के हितों को लेकर तन-मन-धन से लडऩे के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
सम्मेलन के अंत में अध्यक्ष मंडल ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर वन विभाग से मनोज, अनिल बागड़ी, प्रधान-41, आईटीआई से जगदीप, नगरपालिका से जयहिन्द, बिजली बोर्ड से लोकेश व रविन्द्र दिनोद, सुशील आलमपुर, स्वास्थ्य विभाग से दीपक, प्रवीण व राकेश, लोक निर्माण विभाग से दशरथ रंगा, हरियाणा रोडवेज से अनिल फौजी, अध्यापक संघ से अजीत राठी, शिक्षा बोर्ड से सोमवीर पूनिया और देवेन्द्र श्योराण सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी नेता भारी संख्या में उपस्थित रहे।