जिले में यूरिया खाद की कोई कमी नहीं: डीसी
भिवानी।
डीसी साहिल गुप्ता ने कहा कि किसानों के लिए जिले में यूरिया खाद की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध हैं और आवश्यकतानुसार लगातार आपूर्ति की जा रही है।
किसानों के लिए वर्तमान में यूरिया खाद का कुल चार हजार 944 मीट्रिक टन स्टॉक उपलब्ध है। अगर इस बारे किसी किसान को कोई दिक्कत है तो वे कृषि कल्याण विभाग से संपर्क करें।
डीसी गुप्ता ने किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि वे सिर्फ अपनी वास्तविक जरूरत के अनुसार ही खाद खरीदें और अनावश्यक भण्डारण से बचें ताकि सभी को खाद सुचारू रूप से उपलब्ध रहे।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ. विनोद फोगाट ने बताया कि जिले में यूरिया की किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहेगी। विभाग द्वारा यूरिया खाद की ब्लैक मार्केटिंग या किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में 1070 एमटी कोऑपरेटिव सोसायटी-पैक्स और मिनी बैंक में तथा 3874 एमटी प्राइवेट डीलर एवं होलसेलर के पास यूरिया खाद उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त इस सीजन में (एक अक्टूबर से अब तक) 18,835 एमटी खाद की आपूर्ति जिले में की जा चुकी है। रोहतक एवं हिसार से भी नियमित रूप से अतिरिक्त आपूर्ति भेजी जा रही है।
किसानों के लिए महत्वपूर्ण सूचना
यूरिया खाद की बिक्री केवल सरकार द्वारा निर्धारित दर 266.50 प्रति बैग पर ही की जानी अनिवार्य है। किसी भी दुकानदार को अधिक मूल्य वसूलने या खाद के साथ अन्य सामान अनिवार्य रूप से लेने का दबाव डालने का अधिकार नहीं होगा।
यदि खाद विक्रेताओं द्वारा किसानों को यूरिया निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर बेचा जा रहा हो, खाद खरीदते समय कोई अन्य सामग्री लेने के लिए दबाव डाला जा रहा हो, ब्लैक मार्केटिंग, अवैध टैगिंग या स्टॉक छिपाकर कृत्रिम कमी पैदा की जा रही हो तो वे तुरंत वीडियो/फोटो या किसी भी ठोस प्रमाण सहित शिकायत दर्ज करवाएं।
यूरिया खाद से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत को सुनने के लिए नियुक्त किए नोडल अधिकारी
यूरिया खाद से संबंधित कोई भी शिकायत करने के लिए किसान पुलिस विभाग व कृषि विभाग के नोडल अधिकारियों से सीधे संपर्क कर सकते है।
प्रत्येक ब्लॉक पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तो यूरिया स्टॉक की निगरानी करेगा। खंड भिवानी से उपमंडल कृषि अधिकारी डॉ. संजय कुमार मोबाइल नंबर 8950488352, खंड बवानी खेड़ा एवं कैरू के विषय विशेषज्ञ (एग्रो) डॉ. जय किशन मो. 9416169313, तोशाम के विषय विशेषज्ञ (पीपी) डॉ. विजय कुमार के मोबाइल 9467610908, खण्ड लोहारू के उपमंडल कृषि अधिकारी डॉ. ईश्वर सिंह मोबाइल 9050963170, खंड बहल के विषय विशेषज्ञ (पीपी) डॉ. राहुल छिल्लर मोबाइल 8708294414, खंड सिवानी के उपमंडल कृषि अधिकारी डॉ. सुभाष चन्द्र मोबाइल नंबर से 9466246934 संपर्क करें।