{"vars":{"id": "123258:4912"}}

एनएसएस युवा पीढ़ी में अनुशासन, सेवा भावना और राष्ट्रभक्ति का संचार करता है: सांसद

 

सांसद धर्मबीर सिंह ने युवाओं को दी राष्ट्रीय एकता व पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणाभिवानी।  यहां राजकीय मॉडल संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, लोहड़ (भिवानी) में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के राष्ट्रीय एकता शिविर के छठे दिन का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं एनएसएस गीत के साथ हुआ। 

कार्यक्रम में भिवानी–महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पधारे। उनका स्वागत एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा परेड प्रदर्शन एवं जिला संयोजक भिवानी से आनन्द कुमार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। कैम्प के मीडिया कॉर्डिनेटर रामधन शास्त्री व मंच संचालन संस्कृत प्रवक्ता व कार्यक्रम अधिकारी नवीन कुमार ने किया। 

अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में सांसद धर्मबीर सिंह ने स्वयंसेवकों से राष्ट्रीय सेवा योजना की आवश्यकता, उपलब्धियां, उद्देश्य एवं कार्य से संबंधित प्रश्न पूछे और उनसे संवाद स्थापित किया। उन्होंने युवाओं को पारिवारिक एकता एवं राष्ट्रीय एकता बनाए रखने का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने पेड़ लगाकर प्रकृति की रक्षा करने, वायु प्रदूषण को रोकने, तथा हर प्रदेश की अच्छाई को सीखने और अपनाने का आह्वान किया। 

सांसद ने कहा कि “एनएसएस युवा पीढ़ी में अनुशासन, सेवा भावना और राष्ट्रभक्ति का संचार करता है। यदि युवा संगठित होकर समाज सेवा में आगे बढ़ें, तो देश सशक्त और स्वावलंबी बनेगा।”

कार्यक्रम के दौरान शिविर में उत्साह और ऊर्जा का वातावरण रहा। स्वयंसेवकों ने अनुशासन, सेवा और एकता की भावना से कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर विशेष रूप से उत्तर प्रदेश से आगरा जिले के जिला संयोजक रतन जैन ,जिला हिसार के संयोजक नरेंद्र दुहन, फतेहाबाद जिले के संयोजक रोहतास कुमार ,जिला भिवानी से सुरेश कुमार, डॉ. हरेंद्र पूनिया, जोगिंदर सुनील सिहाग संदीप शर्मा कविता मैडम, कुसुम मैडम, ज्योति मैडम, संदीप जी सुमेर सिंह, नरेंद्र कुमार, शैलेंद्र वर्मा ,तिलेश्वरी अटल, गोविंद नारायण, विशाल सिंह, सिमरनजीत कौर आदि अलग-अलग राज्यों व हरियाणा के जिलों से कार्यक्रम अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।