{"vars":{"id": "123258:4912"}}

डीसी के कड़े संज्ञान पर जागृति कॉलोनी में दो साल से बनी पेयजल समस्या का हुआ समाधान 

 

भिवानी।

स्थानीय टीआईटी मिल क्षेत्र में जागृति कॉलोनी में दो साल से बनी पेयजल समस्या पर डीसी साहिल गुप्ता ने कड़ा संज्ञान लिया। इस पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और समस्या का समाधान किया।

क्षेत्र में दो साल बाद पेयजल पहुंचाने पर क्षेत्रवासियों ने डीसी गुप्ता के साथ-साथ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और जिला प्रशासन व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का आभार जताया है।
उल्लेखनीय है कि जागृति कालोनी में पेयजल समस्या बनने पर बीजेपी मजदूर प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक भगवान दास कालिया के नेतृत्व में क्षेत्र के लोग सोमवार को समाधान शिविर में पहुंचे थे और डीसी से समस्या का समाधान करवाने की गुहार लगाई थी। डीसी ने मौके पर मौजूद जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से समस्या का हल करने के निर्देश दिए थे। डीसी ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार भी स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाना विभाग का दायित्व है।
डीसी के सख्त निर्देश मिलते ही विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समस्या को तलाश किया। विभाग के कर्मचारियों ने वहां पर पेयजल आपूर्ति की वॉल को दुरूस्त किया, जिससे क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति हुई। घरों में पेयजल पहुंचने पर क्षेत्र से भगवान दास कालिया के अलावा सुनीता, मंजीता, संगीता, सुशीला, निशा, जोहरा, मंजू, शांति, रेनू, रेखा, अनारो देवी आदि ने मुख्यमंत्री श्री सैनी, डीसी श्री गुप्ता, विभाग के एसडीओ प्रविंद्र शर्मा, जेई ताज का आभार प्रकट किया है।
डीसी के सख्त संज्ञान पर विभाग कर रहा है पेयजल और सीवरेज समस्याओं का समाधान
वहीं दूसरी ओर डीसी गुप्ता द्वारा पेयजल और सीवरेज समस्याओं पर कड़ा संज्ञान लिया जा रहा है, जिसके चलते विभाग द्वारा तुरंत प्रभाव से समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता सुनील रंगा ने बताया कि हाल ही में विभाग के पास पहुंची समस्याओं को दूर किया गया है
- जिसमें मुख्य रूप से सुनारो वाली गली में चार दिन से नहीं पहुंचने की समस्या पर पाइप लाइन में लीकेज और खराब स्लूस वाल्व को बदलकर ठीक किया है। अब इस क्षेत्र में जलापूर्ति पूरी तरह बहाल है।
- केएम पार्क कॉलोनी में गंदे पानी की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पाइप लाइन और वाल्व की मरम्मत कर दी गई है। अब यहां के निवासियों को स्वच्छ जल मिल रहा है। - शहर में नई पाइपलाइन डालने की मांग पर 234 करोड़ की ऑग्मेंटेशन स्कीम में शामिल कर लिया गया है।
- कृष्णा कॉलोनी में लीकेज लाइन से रास्ता बाधित होने पर क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया गया है। गड्ढे भरकर रास्ता साफ कर दिया गया है और पानी की सप्लाई सुचारू है।
-शहर में 30 लाइनों पर लीकेज को किया ठीक, 46 वाल्व बदले के संज्ञान पर एजेंसी के माध्यम से शहर की अधिकांश पुरानी और खराब वाल्वों को बदला जा चुका है, जिससे लाइनों के अंतिम छोर तक पानी का दबाव बेहतर हुआ है।
- लोहारू रोड रेलवे फाटक के पास क्षतिग्रस्त लाइन की मरम्मत पूरी कर ली गई है। खुदाई वाले स्थान को भरकर समतल कर दिया गया है, अब दुकानों को कोई खतरा नहीं है।
-सीवर, पेयजल और सफाई पर ठोस व्यवस्था के लिए बड़े प्रेशर के कारण होने वाली लीकेज की निगरानी की जा रही है। शहर के लिए 234 करोड़ की नई संवर्धन योजना स्वीकृत है, जिससे स्थायी समाधान होगा।
-अनाज मंडी गेट पर लीकेज लाइन को तुरंत ठीक कर दिया गया है। अब यहां कोई कीचड़ नहीं है और यातायात सुचारू है।
- आमजन की समस्याओं का समाधान करना ही जिला प्रशासन की प्राथमिकता- डीसी
शहर में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति करने और सीवरेज समस्याओं का समाधान करने के लिए विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन के पास पेयजल या सीवरेज से संबंधित जो भी समस्या आती है, उस पर तुरंत कार्रवाई की जाती है। आमजन की समस्याओं का समाधान करना ही जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।
- साहिल गुप्ता, डीसी भिवानी।