{"vars":{"id": "123258:4912"}}

इलेक्ट्रिक स्कूटी में ब्लास्ट, एक की मौत 

 

महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक ब्लास्ट होने से 55 वर्षिय एक व्यक्ति की मौत हो गई। ब्लास्ट के बाद घर में भी आग लग गई। विस्फोट के दौरान घर में परिवार के और लोग भी मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि वो दूसरे कमरे में होने के चलते बच गए। हालांकि, घर में रखा काफी सामान जलकर राख हो गया।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। दरअसल, व्यक्ति बीती रात करीब साढ़े नौ बजे अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी को चार्जिंग में लगाकर घर पर एक कमरे में अकेला सो रहा था, तभी स्कूटी की बैटरी फट गई। 

स्कूटी में बीती रात ब्लास्ट होने से 55 वर्षीय शिवकुमार की मौत हो गई। घटना नारनौल के गांव बड़कोदा की रामनगर कॉलोनी में हुई। शिवकुमार के साथ परिवार में पत्नी और बेटा और पुत्रवधु रहते थे। परिवार के लोग दूसरे कमरे में होने के कारण बच गए।

 दरअसल, शिवकुमार बीती रात अपनी टॉक्समो कंपनी की स्कूटी को चार्जिंग पर लगाकर अकेला सो रहा था, तभी ब्लास्ट हो गया। जोर के धमाके के साथ घर में आग लग गई।

 ब्लास्ट होते ही चीख-पुकार मच गई। धमाके की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग जाग गए और वहां पर जमा हो गए। पड़ोसियों ने इसकी सूचना तुरंत एम्बुलेंस, पुलिस व दमकल काे दी। जिसके बाद परिवार के लोगों को बचाया गया।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। वहीं कमरे से शिव कुमार को निकाला। जिसके बाद पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से घायल को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां पर डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। शिवकुमार की मौत जलने के चलते हुई।

स्कूटी में ब्लास्ट हो जाने के बाद घर में लगी आग के कारण घर का भी काफी सामान जल गया। आग लगने से घर में लगा फर्नीचर किवाड़ व जंगलों के अलावा बैड, सोफे तथा अन्य सामान भी जल गया। दमकल कर्मियों ने बताया कि उन्होंने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया तथा मृतक को कमरे से निकाला। शिव कुमार ने यह स्कूटी करीब एक साल पहले नसीबपुर में बने एक शोरूम से खरीदी थी।