हमारी संस्कृति हमारा गौरव वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास से पूर्ण हुआ
भिवानी:
सेंट जेवियर्स स्कूल में वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया। वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के साथ-साथ छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीसी दीपक बाबूलाल कारवा व डॉ शिवकांत उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त स्कूल के अध्यक्ष प्रेम सिंह चौहान, स्कूल प्रबंधक मनीष सिंह, स्कूल निर्देशिका कीर्ति चौहान व स्कूल प्रधानाचार्या भी उपस्थित रहे। अतिथि गण के रूप में लाल सिंह तंवर, अभिजीत सिंह, प्रतिभा, आशीष चौहान,प्रीति चौहान डॉ एलबी गुप्ता,डॉ संदीप लाठर , डॉ. नीरज रेडू, डॉ जितेंद्र सैनी, राम अवतार शर्मा, अमित डागर ,करण मृग भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
मंच संचालिका मन्नत, ध्रुव, धुरव व मायरा रही। सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों का स्वागत तिलक व बैच लगाकर तथा पुष्प गुच्छ देकर अतिथियों को एन सी सी के छात्रों द्वारा सम्मान पूर्वक लाया गया। तत्पश्चात माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि कर संयुक्त रूप से अतिथियों द्वारा दीप जलाए गए।
इसके साथ ही छात्रों भगवान को याद करते हुए राम स्तुति का का मधुर गीत प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से आरम्भ की गई। हमारे हिन्दू धर्म के अनुसार शुभ कार्य का आरम्भ गणपति के नाम से किया जाता है तो आज कक्षा सातवीं की छात्राओं द्वारा मन-मोहक नृत्य गणेश वंदना प्रस्तुत की गई।
स्कूल के सबसे नन्हे-मुन्ने मोंटेसरी के बच्चों ने गमी बेयर एवरीबॉडी संगीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। ये नन्हे-नन्हे बच्चे अपनी चमकीली पोशाक में बहुत शानदार लग रहे थे, इनसे भी शानदार डांस स्टेप ने अभिभावकों व अतिथियों का मन मोह लिया।
कक्षा पहली के छात्रो ने बल्लू डांस अंग्रेजी सांग पर अपनी वेस्टर्न ड्रेस के साथ डांस किया। कक्षा दूसरी के छात्रों ने फैशन शो का आयोजन किया जिसमें आर्यावर्त के पात्रों में भगवान शिव, पार्वती गणेश जी, रामायण के सभी किरदार व महाभारत के सभी किरदार तथा ऐतिहासिक रूप से रूबरू करवाया।
कक्षा तीसरी के छात्रों ने रामायण एक्ट पर समूह नृत्य लाल वस्त्र धारण कर श्री राम ,लक्ष्मण व सीता के रूप में तथा हनुमान सेना व रावण सेना को दिखाकर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। अतिथियों व अभिभावकों की तालियों के द्वारा बच्चों को उत्साह बढ़ाया गया। कक्षा चौथी के छात्रों ने 90 के दशक के हिंदी गानों पर सुपरहिट प्रस्तुति दी।
कक्षा पांचवी के छात्रों द्वारा शकीरा अंग्रेजी डांस प्रस्तुत किया। इसके बाद छठी कक्षा के छात्रों ने फादर एक्ट किया, जिसमें पिता का प्यार ,दुलार इस एक्ट के माध्यम से बताया। हमारे देश की शान 'भारतीय सेना' जिनका वाक्य 'स्वयं से पहले सेवा' सरहद का रूप हमारे विद्यालय की कक्षा आठवीं के छात्रों ने आर्मी नृत्य से प्रस्तुत किया। इनकी प्रस्तुति ने सभी को खुशी व. जोश से भर दिया। कार्यक्रम के मध्य में कक्षा पहली से लेकर बारहवीं एक के प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी में आए होनहार छात्रों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के नेशनल गन शूटिंग प्लेयर द्विज वालिया व मोहित तथा क्रनिका नेशनल लेवल कराटे चैंपियनशिप में मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इसी मायरा स्टेट लेवल कराटे , शुभम स्टेट लेवल क्रिकेट , कपीश पूनिया स्टेट लेवल लेग वॉलीबॉल आदि को अविधियों द्वारा सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त एनसीसी के कैडेट्स को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
हरियाणा की शान का प्रदर्शन करने के लिए स्कूल की छात्राओं ने अपने नृत्य के माध्यम से हरियाणा का परिचय दिया और छात्रों ने शिव तांडव दिखाने के लिए शिव रूप धारण कर अपनी जटा, कड़ाह, तरंग, भाल से शोभित होकर अपना शानदार नृत्य दिखाया। यह नृत्य देकर तालियों की आवाज़ दो गुणा बढ़ गई।
विद्यालय के छोटे व बड़े विद्यार्थियों ने मिलकर योग एक्ट दिखाया और अपने शरीर के लचीलेपन की सहायता से अनेक प्रकार के योगासन प्रस्तुत किए।
पंजाबी बिट्स पर जेवियर्स के छात्रों ने धमाकेदार नृत्य प्रस्तुति दी, जिससे अभिभावक व अतिथि गणों में भी एक नया जोश भर गया और मिलकर सब ने नृत्य का आनंद उठाया।
छात्रों ने शिवाजी एक्ट दिखाने के लिए शिवाजी के पात्रों में शोभित होकर अपना शानदार नृत्य दिखाया ।यह नृत्य तालिया की आवाज से दोगुना और बढ़ गया।
अंत में लाइव बैंड का आयोजन छात्रों ने संगीत के माध्यम से दर्शाया। छात्रों ने अपने-अपने इंस्ट्रूमेंट को बजाकर अनेक संगीतों की धुन बजाई, और अपने मधुर स्वरों को इस तरह गया कि जो दिल को छू लेने वाली थी।
इनके लाइव बैंड ने सभी से वाहवाही लूटी।
स्कूल प्रबंधक व निर्देशिका के द्वारा स्पीच दी गई, जिसमें यह अवगत करवाया गया कि हमारे स्कूल में बहुत होनहार छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे है जिनमें शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी स्टेव, नेशनल खिलाड़ी भी विद्यमान है, उन्हें विद्यालय में खेल की अनेक गतिविधियां भी सिखाई जाती है जैसे- कराटे धनुष बाण, गन शूटिंग, फुटबॉल, टेनिस वॉलीवाल आदि खेल भी सिखाए जाते है।
शिक्षा स्तर पर भी वार्षिक परिणाम 100% रहता है। सभी विषयों के साथ-साथ फाउंडेशन क्लासेज व्यक्तित्व विकास कक्षाओं का भी आयोजन किया जाता है। जिससे छात्र परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सके।
एकेडमिक डीन गुंजन यादव व छात्र मृत्यंजय , भाग्यं ,विनती व आयांश के द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट के विषय में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम का अंत एक बहुत ही शानदार ग्रैंड फिनाले संगीत नाचो आज नाचो पर छात्रों के द्वारा नाच कर ही प्रस्तुति दी गई। इस ग्रैंड फिनाले में संपूर्ण विद्यालय के छात्रों ने हिस्सा लिया और अनेक पोशाक में आ कर सभी ने नृत्य की प्रस्तुति दी।बोट ऑफ थैंक्स के द्वारा सभी अतिथियों व अभिभावकों का सम्मान से किया गया। अंत में राष्ट्रगान गा कर कार्यक्रम को समाप्त किया गया।
इस प्रकार सेंट जेवियर्स में “आरंगम” हमारी संस्कृति हमारा गौरव वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास से पूर्ण हुआ।