{"vars":{"id": "123258:4912"}}

पवन कौशिक पालवासिया बने भिवानी फोटोग्राफर यूनियन के प्रधान

 
फोटोग्राफरों के समक्ष आने वाली समस्याओं का समाधान करवाना यूनियन का उद्देश्य : सैनी भिवानी: स्थानीय चौखानी धर्मशाला में वीरवार को भिवानी फोटोग्राफर यूनियन का गठन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमप्रकाश सैनी व देवेंद्र वर्मा ने की। यह जानकारी यूनियन के संयोजक ओमप्रकाश सैनी ने बताया कि पवन कौशिक पालवासिया को प्रधान चुना गया गया। इसके अलावा उपप्रधान अमन संभ्रवाल, सचिव सुरेन्द्र सिंह, सह सचिव देवेंद्र कुमार उर्फ डीके, कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, प्रवक्ता हवा सिंह व राजीव दलाल, सलाहकार राजेश डुडेजा, विजय चौहान, रमेश शर्मा, राजेश माली, प्रचारक प्रदीप, लालचंद को जिम्मेवारी मिली। इस मौके पर ओमप्रकाश सैनी ने कहा कि फोटोग्राफर यूनियन का उद्देश्य फोटोग्राफरों के समक्ष आने वाली समस्याओं का समाधान करवाना है। उन्होंने कहा कि किसी भी संगठन की पहचान उसकी एकजुटता से होती है, इसीलिए वे उम्मीद करत है कि सभी पदाधिकारी एक-दूसरे के हक की लड़ाई में सहयोग करेंगे। इस अवसर पर रमेश अरोड़ा, मन्नू, पवन, नवीन वर्मा, नितिन अरोड़ा, विनोद कुमार बवानीखेड़ा, अशोक जांगड़ा सारंगपुर, विक्रम, नरेश स्टूडियो धनाना, एचएस फिल्म चांग, मनोज कुमार, संदीप आदि मौजूद रहे। अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal